3 जुलाई से शुरू होगी अमरनाथ यात्रा, 9 अगस्त तक श्रद्धालु कर सकेंगे बाबा बर्फानी के दर्शन – Utkal Mail

जम्मू। जम्मू-कश्मीर में वार्षिक अमरनाथ यात्रा आगामी 03 जुलाई से शुरू होगी और रक्षा बंधन के दिन 09 अगस्त को संपन्न होगी। जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने बुधवार को यहां राजभवन में अमरनाथ श्राइन बोर्ड की 48वीं बोर्ड बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में स्वामी अवधेशानंद गिरि जी महाराज, डी. सी. रैना, कैलाश मेहरा साधु, के. एन. राय, पीतांबर लाल गुप्ता, डॉ. शैलेश रैना और प्रोफेसर विश्वमूर्ति शास्त्री, श्राइन बोर्ड के सदस्य शामिल हुए।
बोर्ड ने अनंतनाग जिले के पहलगाम और गंदेरबल जिले के परंपरागत बालटाल दोनों मार्गों से एक साथ शुरू होने वाली यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं के लिए सुविधाओं को अधिक बेहतर बनाने के लिए विभिन्न उपायों का प्रस्ताव रखा। अमरनाथ यात्रा-2025 के लिए तीर्थयात्रियों की बढ़ती आमद को देखते हुए बैठक में जम्मू, नगर और अन्य स्थानों पर केंद्रों पर ठहरने की क्षमता बढ़ाने, ई-केवाईसी के लिए यात्री सुविधा केंद्रों का संचालन, आरएफआईडी कार्ड जारी करने, नौगाम और कटरा रेलवे स्टेशनों सहित कई स्थानों पर तीर्थयात्रियों का मौके पर पंजीकरण करने के उपायों पर चर्चा की गयी।
आवश्यकता के अनुरुप बालटाल, पहलगाम, नुनवान, पंथा चौक नगर में भी इन सुविधाओं को उपयुक्त रूप से बढ़ाये जाने के संदर्भ में विचार विमर्श किया गया। उपराज्यपाल ने यात्रा के मार्ग में विभिन्न स्थानों पर पर्याप्त व्यवस्था और अपेक्षित सुविधाएं सुनिश्चित करने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने यात्री निवास, पंथा चौक, नगर में क्षमता बढ़ाने का भी आह्वान किया।
बैठक में जारी परियोजनाओं, यात्रा से संबंधित सूचनाओं के प्रसार, यात्रियों, सेवा प्रदाताओं, टट्टुओं को बीमा कवर, श्राइन बोर्ड द्वारा ऑनलाइन सेवाओं का विस्तार, यात्रा ट्रैक को चौड़ा करने और रखरखाव, पवित्र गुफा और निचली पवित्र गुफा क्षेत्र में भीड़भाड़ कम करने के उपाय, आपदा तैयारी और शमन उपाय, हेली सेवाओं, चिकित्सा देखभाल सुविधाओं का पर्याप्त प्रावधान, मौसम पूर्वानुमान बुनियादी ढांचे और प्रणालियों, सुरक्षा और निगरानी और सेवाओं को किराए पर लेने के लिए डिजिटल प्रीपेड प्रणाली के संबंध में विचार विमर्श किया गया।
इस अवसर पर सिन्हा ने बोर्ड के सदस्यों को बधाई दी और यात्रा के सफल संचालन में उनके बहुमूल्य योगदान और निरंतर मार्गदर्शन के लिए आभार व्यक्त किया। अमरनाथ श्राइन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ मंदीप के भंडारी ने यात्रा की व्यवस्थाओं के बारे में विस्तृत प्रस्तुति दी।
ये भी पढ़ें- Actress Ranya Rao: एयरपोर्ट पर 12 करोड़ के सोने के साथ गिरफ्तार हुई एक्ट्रेस, सिपाही कर रहा था मदद, दुबई से चल रहा था पूरा खेल