बम्पर डिस्काउंट के साथ Realme के इस मोबाइल को जल्द बनाये अपना, 108MP के शानदार कैमरे से DSLR को भी देगा मात – Utkal Mail
बम्पर डिस्काउंट के साथ Realme के इस मोबाइल को जल्द बनाये अपना, 108MP के शानदार कैमरे से DSLR को भी देगा मात, स्मार्टफोन कम्पनिया न.01 आने की होड़ में लगी हुई है। जिसके चलते इन दिनों इलेक्ट्रॉनिक कंपनियां स्मार्टफोन पर अच्छी डील ऑफर कर रही हैं। रियलमी ने भी यूजर्स के लिए बंपर डिस्काउंट डील का एलान किया है। कंपनी ने अपने एक्स हैंडल पर लेटेस्ट ट्वीट के साथ रियलमी की पॉपुलर realme 11 series पर डिस्काउंट डील की जानकारी दी है।
जानिए Realme 11 Series के बारे में
realme 11 series में realme 11 5G और realme 11x 5G जैसे फोन पेश किए हैं। इन दोनों ही स्मार्टफोन पर यूजर्स 3000 रुपये की बचत कर सकते हैं। realme 11 5G को कंपनी Glory Black Glory Gold कलर ऑप्शन में पेश किया जाता है। वहीं, realme 11x 5G को Midnight Black और Purple Dawn कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं।
बम्पर डिस्काउंट के साथ Realme के इस मोबाइल को जल्द बनाये अपना, 108MP के शानदार कैमरे से DSLR को भी देगा मात
यह भी पढ़े:- Vivo को दिन में तारे दिखाने आ रहा Oppo का शानदार Flip होने वाला स्मार्टफोन, पहली ही झलक में लूट ली महफिल
Realme 11 5G स्मार्टफोन का स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
- प्रोसेसर– फोन Dimensity 6100+ 5G चिपसेट के साथ आता है।
- डिस्प्ले– realme 11 5G फोन 6.72 इंच डिस्प्ले और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है।
- रैम और स्टोरेज– realme 11 5G स्मार्टफोन 8GB+8GB रैम के साथ आता है। फोन में वर्चुअल रैम का सपोर्ट मिलता है। इसके अलावा, 6GB रैम का भी ऑप्शन मिलता है। फोन 128GB और 256GB स्टोरेज ऑप्शन के साथ आता है।
- कैमरा– realme 11 5Gको 108MP प्राइमरी कैमरा और 2MP पोर्ट्रेट कैमरा सेटअप के साथ लाया गया है। फोन में 16 megapixel फ्रंट कैमरा दिया गया है।
- बैटरी– realme 11 5G स्मार्टफोन को 5000mAh battery और 67W SUPERVOOC Charge फीचर के साथ आता है।
बम्पर डिस्काउंट के साथ Realme के इस मोबाइल को जल्द बनाये अपना, 108MP के शानदार कैमरे से DSLR को भी देगा मात
यह भी पढ़े:- Redmi का ये स्मार्टफोन मचा रहा गदर, लॉन्च होते ही किया लाखो लोगो ने बुक, कैमरा से लेकर फीचर्स तक सब झमाझम
Realme 11X 5G स्मार्टफोन का स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
- प्रोसेसर– फोन MediaTek Dimensity 6100+ 5G चिपसेट के साथ आता है।
- डिस्प्ले– realme 11x 5G फोन 6.72 इंच डिस्प्ले और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है।
- रैम और स्टोरेज- realme 11x 5G स्मार्टफोन 8GB+8GB रैम के साथ आता है। फोन में वर्चुअल रैम का सपोर्ट मिलता है। इसके अलावा, 6GB रैम का भी ऑप्शन मिलता है। फोन 128GB स्टोरेज ऑप्शन के साथ आता है।
- कैमरा– realme 11x 5G को 64MP प्राइमरी कैमरा और 2MP पोर्ट्रेट कैमरा सेटअप के साथ लाया गया है। फोन में 8 megapixel फ्रंट कैमरा दिया गया है।
- बैटरी– realme 11x 5G स्मार्टफोन को 5000mAh battery और 33W SUPERVOOC Charge फीचर के साथ आता है।