खेल
Champions Trophy 2025 : चैंपियंस ट्रॉफी के शेड्यूल का ऐलान, जानिए कब और कहां होगा भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबला – Utkal Mail

नई दिल्ली। पाकिस्तान की मेजबानी में अगले साल होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के शेड्यूल का ऐलान कर दिया गया है। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने पहले ही यह साफ कर दिया था कि यह टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल के तहत होगा। इसमें भारत अपने मैच किसी दूसरे देश में खेलेगा।
पहला मुकाबला पाकिस्तान क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच 19 फरवरी को कराची में होगा। भारतीय क्रिकेट टीम अपना पहला मुकाबला 20 फरवरी को बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ खेलेगी। पहला सेमीफाइनल मुकाबला 4 मार्च और दूसरा सेमीफाइनल 5 मार्च को खेला जाएगा। फाइनल मुकाबला 9 मार्च को होगा। फाइनल के लिए 1 रिजर्व डे भी रखा गया है।
ये भी पढे़ं : खेल रत्न के लिए मनु भाकर की अवहेलना पर राणा ने एनआरएआई और खेल मंत्रालय पर उठाए सवाल