धर्म

Gonda News : वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच परिणय सूत्र में बंधे 477 जोड़े – Utkal Mail

गोंडा, ‌अमृत विचार : मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत सोमवार को समाज कल्याण विभाग की तरफ से सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शहर के एक निजी मैरिज लान में आयोजित समारोह में 550 जोड़ों ने वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच सात फेरे लिए।‌ मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन राज्यमंत्री कीर्तिवर्धन सिंह ने नव दंपतियों को उपहार व आशीर्वाद दिया।  

आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की बेटियों के विवाह के लिए प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना का संचालन कर रही है। समाज कल्याण विभाग की तरफ से संचालित इस योजना के तहत सोमवार को नगर के एक निजी मैरेज लॉन में सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में जिले भर के 650 पात्र आवेदकों को बुलाया गया था। आवेदन के सापेक्ष इस कार्यक्रम में कुल 477 लाभार्थी परिवार मौजूद रहे। सामूहिक विवाह कार्यक्रम के लिए समाज कल्याण विभाग की तरफ से व्यापक बंदोबस्त किया गया था। परिसर में मंडप के साथ ही विवाह के लिये विधि विधान से वेदी का निर्माण व विवाह समारोह को संपन्न कराने के लिये विद्वान पुरोहित आमंत्रित किए गए थे।

ग्रह लग्न के अनुकूल समय देखकर पुरोहितों ने पूरे विधि विधान के साथ वैवाहिक कार्यक्रम संपन्न कराया। 477 वैवाहिक जोड़ों ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच अग्नि को साक्षी मानकर सात फेरे लिए और एक दूसरे का साथ‌ निभाने का वचन दिया। वहीं अल्पसंख्यक समुदाय के 49 जोड़ियों का मुस्लिम रीति रिवाज के साथ निकाह पढ़ाया गया। समाज कल्याण विभाग की तरफ से नव विवाहिता को श्रृंगार सामग्री के साथ बिछिया, पायल व गृहस्थी के उपयोग का सामान भेंट किया गया। इसके साथ ही डीबीटी के माध्यम से उसके बैंक खाते में 35 हजार रुपये की धनराशि भी ट्रांसफर की गई। जिला समाज कल्याण जिला अधिकारी राजेश चौधरी ने बताया कि इस कार्यक्रम में कुल 477 जोड़ों का विवाह कराया गया।

जिसमें 428 जोड़ों का वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विवाह कराया गया जबकि मुस्लिम समुदाय के 49 जोड़ों का निकाह पढ़ाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रीय वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन राज्यमंत्री कीर्तिवर्धन सिंह व मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन ने नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद देकर उनके सुखमय जीवन की शुभकामना दी।‌ इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि रमाशंकर मिश्रा डीसी मनरेगा, डीसी एनआरएलएम, लिपिक अरुणेंद्र प्रताप सिंह, मुजीब खान, हरीशदत्त तिवारी, देवेंद्र कुमार गुप्ता समेत अन्य‌ मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें- Gonda News : कुंभ पर राजनीति करने वाले कर रहे निषाद जाति का अपमान- डा संजय

 


utkalmailtv

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button