सपा ने किया बाबा साहब का अपमान… दलित वोट हासिल करने के भ्रम में न रहें समाजवादी- केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल – Utkal Mail

नयी दिल्ली। केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने बुधवार को कहा कि संसदीय मामलों की कैबिनेट समिति (सीसीपीए) पहलगाम आतंकवादी हमले को लेकर संसद का विशेष सत्र बुलाने संबंधी कांग्रेस समेत कई विपक्षी दलों की मांग पर फैसला करेगी। मेघवाल ने बातचीत में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव पर एक तस्वीर को लेकर निशाना साधा, जिसमें बी आर आंबेडकर और यादव का आधा-आधा चेहरा दिखाया गया है। भाजपा नेता ने कहा कि यह तस्वीर आंबेडकर का अपमान है, जिन्हें संविधान निर्माता और खास तौर पर दलितों के बीच एक आदर्श माना जाता है। उन्होंने कहा कि अगर यादव को लगता है कि यह तस्वीर उन्हें दलितों के वोट दिलाएगी तो वह ‘‘भ्रम में हैं।’’ उन्होंने कहा कि सपा उसी कांग्रेस की सहयोगी है, जिसने दो-दो चुनावों में आंबेडकर की हार सुनिश्चित की थी।
अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि सीसीपीए के निर्णय के बारे में सूचित किया जाएगा। केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक बुधवार को हो रही है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी समेत विपक्षी दलों के कई नेताओं ने 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर संसद का सत्र बुलाने की मांग की है। इस हमले में 27 लोग मारे गए थे, जिनमें ज्यादातर पर्यटक थे।
यह भी पढ़ेः Kolkata fire: पीएम मोदी ने 14 लोगों की मौत पर जताया शोक, प्रधानमंत्री राहत कोष से दो-दो लाख रुपए देने का किया एलान