भारत

दिल्लीः नजफगढ़ में बारिश ने मचाई तबाही, मकान ढहने से तीन बच्चों समेत महिला की मौत, एक घायल – Utkal Mail

नई दिल्लीः राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार सुबह भारी बारिश के कारण नजफगढ़ इलाके में एक मकान के ढहने से तीन बच्चों और एक महिला की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। मौसम के अचानक बदलने के कारण भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने दिल्ली के लिए ‘रेड अलर्ट’ जारी किया है। दिल्ली के कई हिस्सों में जलजमाव हो गया है। यहां तक कई हिस्सों में पेड़ तक उखड़ गए हैं।

दिल्ली अग्निशमन सेवा के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘हमें सुबह पांच बजकर 25 मिनट पर नजफगढ़ के खड़खड़ी नहर गांव में मकान ढहने की सूचना मिली। हमने मौके पर कई टीम तैनात कीं और मलबे से चार लोगों को निकाला।’’ 
अधिकारी ने बताया कि इन लोगों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उन्होंने कहा, ‘‘हमने मामले की जानकारी पुलिस को दे दी है।’’ 

यह भी पढ़ेः दिल्ली मौसम: तेज हवाओं और भारी बारिश के चलते जारी हुआ रेड अलर्ट, उड़ानें की गई डायवर्ट, इंडिगो और एयर इंडिया ने जारी की एडवाइजरी


utkalmailtv

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button