भारत

रक्षा मंत्री से बोले तीनों सेना के चीफ- हम पूरी तरह तैयार, बस PM के सिग्नल का इंतजार – Utkal Mail


नयी दिल्लीः जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र की मोदी सरकार अलर्ट मोड पर है। पीएम नरेंद्र मोदी सऊदी अरब का दौरा बीच में छोड़कर दिल्ली वापस आ गए और आते ही आतंकवाद के खिलाफ एक्शन की तैयारी शुरू कर दी है। दिल्ली में शाम 6 बजे CCS की बैठक हो रही है। इस बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद बुधवार को जम्मू कश्मीर में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की। इस हमले में 27 लोग मारे गए थे। सूत्रों ने बताया कि बैठक में प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल अनिल चौहान, तीनों सेनाओं के प्रमुख, रक्षा सचिव और सेना के सैन्य अभियान महानिदेशक मौजूद थे। आतंकी हमले से बदले हालात के बीच तीनों सेनाओं के प्रमुखों ने भी रक्षा मंत्री से कहा कि वे हर परिस्थति के लिए तैयार हैं। इस बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजित डोभाल भी शामिल हुए।

2.5 घंटे चली बैठक

इस हाई लेवल मीटिंग में जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा स्थिति से जुड़े सभी मुद्दों पर चर्चा हुआ। मीटिंग में तीनों सेनाओं के प्रमुख ने अपनी-अपनी तयारियों को लेकर रक्षा मंत्री को जानकारी दी। उन्होंने बताया कि उनकी तीनों सेनाएं हर तरह की परिस्थितियों का सामने करने के लिए तैयार है। यह पूरी बैठक करीब 2.5 घंटे तक चली। रक्षा मंत्री ने सशस्त्र बलों को अपनी युद्ध तत्परता बढ़ाने और आतंकवाद विरोधी अभियानों की में तेजी लाने का निर्देश दिया।

अधिकारियों के अनुसार, मंगलवार को दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में ‘मिनी स्विट्जरलैंड’ के नाम से मशहूर एक प्रमुख पर्यटन स्थल पर आतंकवादियों ने हमला किया, जिसमें कम से कम 27 लोग मारे गए और कई अन्य घायल हो गए। इनमें अधिकतर पर्यटक थे। उन्होंने बताया कि मृतकों में दो विदेशी भी थे जो संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) और नेपाल से थे। मरने वालों में दो स्थानीय लोग भी शामिल हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सऊदी अरब की अपनी यात्रा बीच में छोड़कर बुधवार की सुबह स्वदेश लौट आए, जबकि गृह मंत्री अमित शाह सुरक्षा उपायों का नेतृत्व करने के लिए मंगलवार शाम श्रीनगर पहुंचे। प्रधानमंत्री ने संकल्प जताया है कि हमले में शामिल लोगों को बख्शा नहीं जाएगा और उन्हें न्याय के कठघरे में लाया जाएगा। 

पहलगाम हमले का बदला लेने की तैयारी शुरू

पहलगाम हमले का बदला लेने की तैयारी शुरू हो गई है। इस बीच हमले को लेकर सुरक्षा एजेंसियों ने भी अपनी जांच शुरू कर दी है। फिलहाल सुरक्षाबलों ने कई संदिग्ध हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। पहलगाम के जंगलों में सुरक्षाबलों और जम्मू-कश्मीर पुलिस संयुक्त रूप से सर्च ऑपरेशन चला रही है।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इससे पहले कहा, “पहलगाम के आतंकी हमले में अपनों को खोने का दर्द हर भारतीय को है। दुःख को शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता है। मैं अपने इन सभी परिवारों और पूरे देश को इस बात का विश्वास दिलाता हूं कि बेगुनाहों को मारने वाले इन आतंकियों को बिल्कुल बख्शा नहीं जाएगा।”

राजनाथ सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट किया, “पहलगाम में आतंकवादी हमले की खबर से बहुत दुख हुआ है। निर्दोष नागरिकों पर यह नृशंस हमला कायरतापूर्ण है। यह बहुत ही निंदनीय कृत्य है। पीड़ितों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना जताता हूं।”

आतंकी हमले के बाद सुरक्षा एजेंसियों के हाथ आतंकियों की कुछ फोटो हाथ लगी है। जिसे जारी किया गया है। साथ ही लोगों से अपील भी की गई है कि ये आतंकवादी जहां भी मिले तो तुरंत पुलिस को सुचित करें। 

यह भी पढ़ेः 


utkalmailtv

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button