भारत
जुनिअर रेडक्रस के तरफ से रक्तदान शिविर
सोनपुर : जिल्ला जुनियर रेडक्रस सोसाइटी, सुवर्णपुर, ब्लडब्यांक, सुवर्णपुर एवं मयावह पंचायत उच्च विद्यालय के जुनियर रेडक्रस युनिट् के मिळित उद्यम में दो दिन शनिवार ओर रविवार एक रक्तदान शिविर आयोजित हो गया है। रक्त का विकल्प कुछ भी नाहिँ रक्तदान आन्दोलन हि अनेक जीवन बचाने में सहायक होता है। रक्तदाता हि जीवनदाता घर घर रक्तदाता जैसे अनेक स्लोगान से आकृष्ट हो कर स्वेच्छासेवीओं २०२३ नूतन वर्ष में जिरों आवार में रक्तदान किये है। जिल्ला शिक्षा अधीकारी तथा जुनियर रेडक्रस सोसाइटी चेयरमैन लक्ष्मण भोइ मुख्य अतिथी के रूप में योग देकर रक्तदाताओं को उत्साहित किये है। सोनपुर T सहारा ट्रष्ट हाइस्कुल के प्रधानशीक्षक तथा जिल्ला जुनियर रेडक्रस उपसभापति गतिकृष्ण मिश्र, ब्लडब्यांक अधीकारी डा. दुर्गादत दाश, एम आर हाइस्कुल के प्रधअनशिक्षक आसीस कमार रथ, सागरपालि हाइस्कुल के प्रधानशिक्षक प्रशन्न कुमार साहु, राज्य पुरस्कार प्राप्त समाजसेवी शिक्षक राम नारायण दाश, डिएसएस पर्शुराम मेहेर, मुरषुण्डि हाइस्कुल के प्रधानशिक्षक कालिआ कर्मी, शिक्षावित प्लावन महापात्र प्रमुख सम्मानीत अतिथी के रूप में योग देदकर मतब्यक्त किये थे । जिल्ला जुनियर रेडक्रस अफिसर रविचन्द्र पशायत, बरिष्ठ साधनकर्मी चन्द्रमणी बाघ एवं ब्लडब्यांकं डाटा एन्ट्री अपरेटर जगत दरवान मिलित रूप में कार्यक्रम परिचालना किये थे। शिविर में ५२ युनिट् रक्त संगृहीत हुआ है। जुनियर रेडक्रस उपसभापति गतिकृष्ण मिश्र, समाजसेवी सनत कुमार मिश्र, साधनकर्मी चन्द्र शेखर महापात्र, सोनपुर बिसिसि गोपेश पंडा, परामर्शदाता हृशीकेश देहुरी प्रमुख नूतन वर्ष के जिरो आवार में रक्तदान कर के समाज में उदाहरण हो सके है। मायाव हाइस्कुल मे पुरातन छात्र तथा जुनियर रेडक्रस परामर्शदाता हेमन्त कुमार मेहेर, बनमाली साहु, तरभा हाइस्कुल के परामर्शदाता घनश्याम मेहेर, सुवलया जगन्नाथ सेना के स्वेच्छासेवी बृन्द, रंजिता दरवान, श्रीकान्त दरवान, सस्मिता होता, पुस्पांजली नायक, बिश्वराम पुजारी, जयराम पंडा, एवं स्वेच्छासेवीओं शिविर में रक्तदान किये थे। ब्लडब्यांक कर्मचारी सुबाष चन्द्र पंडा, टिटो भोइ, सुदाम बिश्वाल, रेबती महापात्र, ” युधिष्ठीर नाक प्रमुख रक्त संग्रह कार्य सम्पादन किये थे T