भारत

बिहार में 6 एयरपोर्ट निर्माण का रास्ता साफ: MoU को मिली मंजूरी, जानिए कहां-कहां बनेंगे ये हवाई अड्डा  – Utkal Mail

पटना। ‘हवाई चप्पल’ से ‘हवाई यात्रा’ की केंद्र की महत्वाकांक्षी उड़ान (उड़े देश का आम नागरिक) योजना के तहत बिहार में मधुबनी, वीरपुर (सुपौल), मुंगेर, वाल्मीकिनगर (पश्चिम चंपारण), मुजफ्फरपुर और सहरसा में छोटे हवाईअड्डा निर्माण के लिए प्रदेश की नीतीश सरकार ने भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) से समझौता (एमओयू) करने के प्रस्ताव को आज मंजूरी दे दी। 

मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग के अपर मुख्य सचिव (एसीएस) डॉ. एस. सिद्धार्थ ने मंगलवार को संवाददाता सम्मेलन में बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में यहां मंत्रिपरिषद की हुई बैठक में इस आशय के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की गई है। डॉ. सिद्धार्थ ने बताया कि इस ऐतिहासिक निर्णय के तहत जिन हवाईअड्डों का विकास किया जाएगा, उनमें मधुबनी, वीरपुर, मुंगेर, वाल्मीकिनगर, मुजफ्फरपुर और सहरसा शामिल हैं। 

उन्होंने कहा कि ये हवाईअड्डे न केवल क्षेत्रीय संपर्क को मजबूत करेंगे बल्कि आर्थिक गतिविधियों को भी नई रफ्तार देंगे। एसीएस ने बताया कि सरकार ने इन परियोजनाओं के लिए प्रारंभिक तौर पर प्रत्येक हवाईअड्डे के लिए 25 करोड़ रुपये का आवंटन स्वीकृत किया है। इस तरह कुल 150 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है। उन्होंने बताया कि इससे आवश्यक तकनीकी सर्वेक्षण, भूमि अधिग्रहण, रनवे और टर्मिनल भवनों जैसी बुनियादी सुविधाओं के विकास का कार्य शुरू होगा।

ये भी पढ़े :  दिल्ली में स्वास्थ्य व्यवस्था होगी बेहतर, 33 आयुष्मान आरोग्य मंदिर और 17 जन औषधि केंद्रों का उद्घाटन

 


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button