धर्म

Rath Yatra Special Train:  पुरी रथ यात्रा के श्रृद्धालुओं को बड़ी सौगात, जगन्नाथ भक्तों के लिए रेलवे चलाएगा दो विशेष ट्रेनें  – Utkal Mail

जगदलपुर। ओडिशा के पुरी में होने वाले विश्व प्रसिद्ध रथ यात्रा को लेकर रेलवे ने बस्तर के श्रृद्धालुओं को बड़ी सौगात देते हुए दो विशेष ट्रेनों की व्यवस्था की है। कोस्ट रेलवे ने तीर्थयात्रियों सुविधा के लिए रथ यात्रा अवधि के दौरान पुरी तक ट्रेन चलाने का फैसला लिया है। रथ यात्रा के दौरान रेलवे दो बार यह सुविधा उपलब्ध कराएगा। जिसमें यह ट्रेन 26 जून और चार जुलाई को जगन्नाथ पुरी के लिए रवाना होगी। वहीं 28 जून और छह जुलाई को वापसी करेगी। 

रेलवे के इस इस फैसले से बस्तर के लोगों में काफी उत्साह है। वहीं, वरिष्ठ रेल मंडल वाणिज्य प्रबंधक के. संदीप ने बताया कि रेलवे के मुताबिक जगदलपुर-पुरी ट्रेन स्पेशल (08445) 26 जून और चार जुलाई को जगदलपुर से सुबह नौ बजे रवाना होगी और देर रात 1.15 बजे पुरी पहुंचेगी। 

वहीं वापसी में पूरी-जगदलपुर ट्रेन (08446) 28 जून और छह जुलाई को पुरी से रात के 12.45 बजे निकल कर अगले दिन शाम 4.45 बजे जगदलपुर पहुंचेगी। इन कोच की मिलेगी सुविधाः ट्रेन में स्लीपर के चार कोच, सामान्य द्वितीय श्रेणी के छह कोच लगे रहेंगे। इसके अलावा द्वितीय श्रेणी सह ब्रेक वैन व दिव्यांगजन के लिए दो कोच भी होंगे।

ये भी पढ़े : No Fly Zone : जम्मू कश्मीर सरकार का बड़ा फैसला, अमरनाथ यात्रा के पूरे मार्ग पर ड्रोन उड़ाने पर सख्त मनाही


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button