खेल

T20 World Cup 2024 : अजय जडेजा ने कहा- पारी की शुरुआत करें विराट कोहली, रोहित शर्मा तीसरे नंबर पर उतरें – Utkal Mail

नई दिल्ली। पूर्व हरफनमौला अजय जडेजा का मानना है कि अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले टी20 विश्व कप में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को तीसरे नंबर पर उतरकर विराट कोहली से पारी का आगाज कराना चाहिये। भारत ने इस सप्ताह टूर्नामेंट के लिये 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया। भारत को पहला मैच पांच जून को आयरलैंड से खेलना है। 

जडेजा ने जियो सिनेमा से कहा, विराट कोहली को पारी का आगाज करना चाहिए। रोहित को तीसरे नंबर पर उतरना चाहिए। उसे थोड़ा समय मिल जायेगा क्योंकि बतौर कप्तान उसके दिमाग में बहुत कुछ चल रहा होगा। उन्होंने कहा, विराट के टीम में होने से निरंतरता मिलेगी। वह शीर्षक्रम का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज है और पावरप्ले में उसे जमने का मौका मिलेगा। 

खराब फॉर्म से जूझ रहे हार्दिक पांड्या के चयन का भी समर्थन करते हुए उन्होंने कहा, वह कई कारणों से सुर्खियों में हैं । वह खास खिलाड़ी है और भारत में इस तरह के हरफनमौला कम ही मिलते हैं। उन्होंने कहा, चयन फॉर्म के आधार पर नहीं किया गया । यह इस पर निर्भर है कि आप कैसे खेलना चाहते हैं। आपके पास टीम में स्थापित खिलाड़ी हैं। अब देखना यह है कि रोहित क्या सोचते हैं।

ये भी पढे़ं : Rohit Sharma Press Conference : मैंने पहले भी दूसरों की कप्तानी में खेला है, नई बात नहीं….रोहित शर्मा का छलका दर्द


utkalmailtv

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button