भारत

सिर्फ 10 मिनट में होगी स्वादिष्ट snack की डिलीवरी, Swiggy का ‘स्नैक’ ऐप लॉन्च – Utkal Mail

नई दिल्ली, अमृत विचार | देश के अग्रणी ऑन-डिमांड कंवीनियंस प्लेटफॉर्म स्विगी ने अपने फूड डिलीवरी पोर्टफोलियो का विस्तार करते हुए विशेष स्नैक (Snac ) ऐप को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र नोएडा और गुरुग्राम में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने सोमवार को बताया कि बेंगलुरु में सफल शुरुआत के बाद स्नैक अब तीन प्रमुख शहरी केंद्रों में उपलब्ध हो गया है। 

इस ऐप के जरिए ग्राहक सिर्फ 10 मिनट में स्नैक्स, ड्रिंक्स और हल्के भोजन की डिलीवरी का लाभ उठा सकते हैं। यह ऐप खास तौर पर शहरी पेशेवर और नई पीढ़ी के तेज-तर्रार उपभोक्ताओं को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है, जिन्हें सीमित समय में स्वाद, सुविधा और गुणवत्ता की तलाश रहती है।

स्ट्रीट फ़ूड का भी ले सकेंगे आनंद 

स्नैक प्लेटफॉर्म पर उपभोक्ता समोसे, पफ्स, फ्राई, सैंडविच जैसे पारंपरिक भारतीय स्नैक्स के साथ-साथ वियतनामी आइस्ड कॉफी, मोजिटो कोल्ड ब्रू, नींबू पानी, लस्सी और छाछ जैसे देसी और ग्लोबल पेय पदार्थों का ऑर्डर दे सकते हैं। वहीं स्वास्थ्य के प्रति जागरूक ग्राहकों के लिए प्रोटीन शेक्स, सलाद, फ्रूट बाउल्स और हेल्दी बार्स जैसे विकल्प भी मौजूद हैं। 

मीठे के शौकीन लोगों को मिलेगा फायदा 

मीठे के शौकीनों के लिए ब्राउनी, गुलाब जामुन और मूंग दाल हलवा जैसे डेजर्ट की भी एक आकर्षक रेंज दी गई है। स्नैक को इस तरह से तैयार किया गया है कि ग्राहक ऐप खोलते ही होमपेज पर अपने पसंदीदा स्नैक्स और ड्रिंक्स को आसानी से एक्सप्लोर और ऑर्डर कर सकें। ऐप का इंटरफेस सरल और सहज है और इसकी सबसे बड़ी खासियत है सिर्फ 10 मिनट में डिलीवरी। 

बैंगलुरु के बाद नॉएडा और गुरुग्राम में शुरू 

स्नैक के कारोबार प्रमुख सतीश रमण ने कहा, “हमने वर्ष 2025 की शुरुआत में स्नैक को बेंगलुरु में लॉन्च किया था, यह सोचते हुए कि आधुनिक उपभोक्ताओं को उनकी पसंदीदा कॉफी या स्नैक तेज़ी से मिले। स्नैक को डिजाइन करते समय हमने अनुभव को आसान और तेज बनाने पर ध्यान दिया। बेंगलुरु में मिली शानदार प्रतिसाद के बाद अब हमने स्नैक को नोएडा और गुरुग्राम जैसे कॉर्पोरेट हब में लॉन्च किया है, जहां युवा और व्यस्त ग्राहक बड़ी संख्या में हैं। हमें विश्वास है कि स्नैक इन शहरों में भी जल्द ही पहली पसंद बन जाएगा।

ये भी पढ़े : सौंफ के पानी से होते हैं ये लाभ, शरीर की किन समस्याओं को करता है दूर जानिए


utkalmailtv

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button