बिज़नेस
रिजर्व बैंक ने कोटक महिंद्रा बैंक के अंतरिम एमडी के रूप में दीपक गुप्ता की नियुक्ति को दी मंजूरी – Utkal Mail
नई दिल्ली। महिंद्रा बैंक के अंतरिम प्रबंध निदेशक और सीईओ के रूप में दीपक गुप्ता की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है। कोटक महिंद्रा बैंक ने शेयर बाजार को बताया कि आरबीआई ने सात सितंबर, 2023 को अपने पत्र के माध्यम से गुप्ता की नियुक्ति को मंजूरी दी।
उनकी नियुक्ति दो सितंबर, 2023 से दो महीने के लिए प्रभावी है। उम्मीद है कि आरबीआई इस दौरान बैंक के पूर्णकालिक एमडी की नियुक्ति को मंजूरी दे देगा। उदय कोटक ने अपने कार्यकाल से लगभग चार महीने पहले एक सितंबर को बैंक के एमडी और सीईओ पद से इस्तीफा दे दिया था।
ये भी पढ़ें- Ganesh Chaturthi 2023: कब है गणेश चतुर्थी? बन रहा महायोग, जानें डेट, मुहूर्त व स्थापना विधि