Mahakumbh 2025: प्रधानमंत्री मोदी कल संगम में लगाएंगे डुबकी, गंगा आरती में होंगे शामिल – Utkal Mail

प्रयागराज। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बुधवार को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में पूर्वाह्न 11 बजे संगम में डुबकी लगाएंगे और गंगा आरती में शामिल होंगे। एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गयी।
विज्ञप्ति के मुताबिक, प्रधानमंत्री मोदी पूर्वाह्न 11 बजे संगम में डुबकी लगाएंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री के आगमन से पहले मंगलवार को सभी तैयारियों का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। पिछले वर्ष 13 दिसंबर को प्रधानमंत्री ने अपनी प्रयागराज यात्रा के दौरान 5,500 करोड़ रुपये की 167 परियोजनाओं का लोकार्पण किया था। इस वर्ष 13 जनवरी से शुरू हुए महाकुंभ में सोमवार तक 37.54 करोड़ से अधिक लोग संगम में डुबकी लगा चुके हैं और मंगलवार शाम छह बजे तक 71.62 लाख लोगों ने संगम में स्नान किया था।
ये भी पढ़ें- Mahakumbh 2025: स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के खिलाफ खुला मोर्चा, मेला से बाहर करने की अपील