पंजाब पुलिस की बड़ी कार्रवाई: लॉरेंस बिश्नोई गैंग की टारगेट किलिंग को किया नाकाम, हिमांशु सूद गिरफ्तार – Utkal Mail

जालंधर। पंजाब में जालंधर काउंटर इंटेलिजेंस पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई गिरोह द्वारा रची गई हत्या की साजिश को नाकाम कर दिया है और इस सिलसिले में एक आरोपी को दो पिस्तौल सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने मंगलवार को बताया कि आरोपी की पहचान कपूरीथला के फगवाड़ा निवासी हिमांशु सूद निवासी के तौर पर हुई है। उसके पास से दो पिस्तौल और सात कारतूस बरामद किए हैं।
उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि गिरफ्तार आरोपी दुबई, संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में रहने वाले नमित शर्मा के निर्देश पर काम कर रहा था, जो गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का करीबी सहयोगी है। उन्होंने कहा कि हाल ही में हिमांशु सूद ने अपने गिरोह के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर नमित शर्मा के निर्देश पर हरिद्वार में एक होटल व्यवसायी पर गोलियां चलायीं थी और उन्हें क्रमशः मध्य प्रदेश और कपूरथला में अन्य दो लक्ष्यों को खत्म करने का काम सौंपा गया।
डीजीपी ने कहा कि मानव खुफिया और तकनीकी सूचना के आधार पर टीम ने इस मॉड्यूल को सफलतापूर्वक ध्वस्त कर दिया, जिससे सार्वजनिक सुरक्षा के लिए एक गंभीर खतरा टल गया। उनकी गिरफ्तारी अंतरराष्ट्रीय संबंधों वाले गैंगस्टर नेटवर्क पर चल रही कार्रवाई में एक और महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में पुलिस थाना अमृतसर में एक प्राथमिकी दर्ज की गई है और अन्य सहयोगियों की पहचान करने और पीछे के संबंधों को स्थापित करने के लिए आगे की जांच चल रही है।