भारत

Manipur News: PLA का बड़ा एक्शन, पुलिस और सुरक्षा बलों ने सात उग्रवादियों को किया गिरफ्तार – Utkal Mail

इंफालः मणिपुर पुलिस और सुरक्षा बलों ने पिछले दो दिनों के दौरान अलग-अलग अभियानों में सात उग्रवादियों को गिरफ्तार किया। सुरक्षा कर्मियों ने चुराचांदपुर और कांगपोकपी जिलों से रॉकेट बम, मोर्टार और अन्य हथियार तथा गोला-बारूद भी बरामद किये।

पुलिस ने बुधवार को कहा कि सुरक्षा बलों ने काकचिंग जिले के वैखोंग-पीएस के तहत लांगमेइदोंग, एलांगखांगपोकपी और काकचिंग निंगथौ पारेंग क्षेत्र से तीन उग्रवादियों को गिरफ्तार किया। सुरक्षा बलों ने एक अलग अभियान में थौबल जिले के खोंगजोम पुलिस थाना के तहत प्राथमिक विद्यालय के पास लांगथाबल खुनौ में एक उग्रवादी को नौ एमएम पिस्तौल के साथ गिरफ्तार किया। इम्फाल पूर्वी जिले के सुरक्षा बलों ने लामलाई पुलिस थाना के अंतर्गत सावोमबंग क्षेत्र में एक अभियान के दौरान एक आतंकवादी को गिरफ्तार किया। इसके अलावा सुरक्षा बलों ने इम्फाल पश्चिम जिले के सिंगजामेई पुलिस थाना के अंतर्गत काकवा नाओरेम लेइकाई से एक आतंकवादी को गिरफ्तार किया। 

सुरक्षा बलों ने इम्फाल पश्चिम जिले के लामसांग पुलिस थाना के अंतर्गत लामलोंगेई सबल लेइकाई से एक अन्य उग्रवादी को भी गिरफ्तार किया। चुराचंदपुर जिले के पुलिस थाना अंतर्गत गोथोल गांव में सुरक्षा बलों द्वारा तलाशी अभियान और क्षेत्र वर्चस्व चलाया गया, जिसमें एक एक्सकैलिबर राइफल, दो देशी मोर्टार (पंपी), पांच मोर्टार (पंपी) राउंड/बम (मध्यम आकार), एक रॉकेट बम और बड़ी संख्या में गोला-बारूद बरामद किया गया। 

कांगपोकपी जिले के लेइमाखोंग पुलिस थाना के अंतर्गत कोंसाखुल गांव के वन क्षेत्र से एक एसबीबीएल गन बरामद की गई। कांगपोकपी जिले के न्यू कीथेलमनबी पुलिस थाना के अंतर्गत फोलजांग-टिंगखाई गांव के सामान्य क्षेत्र से एक-एक एसएलआर मैगजीन, डीबीबीएल (शॉट गन), दो बोल्ट एक्शन राइफल, चार स्थानीय निर्मित पुल मैकेनिज्म राइफल, पांच इंप्रोवाइज्ड मोर्टार (पंपी) और अन्य सामान बरामद किए गए।

यह भी पढ़ेः Chhattisgarh Encounter: 26 से अधिक नक्सली ढेर, 1 करोड़ का इनामी बसवा राजू मारा गया! , सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी 


utkalmailtv

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button