Israel Hamas War: इजराइल ने लेबनान पर मशीनगन से दागे गोले, कई गांवों को जोड़ने वाली सड़क को बनाया निशाना – Utkal Mail
बेरुत। इजरायली सैन्य बलों ने बुधवार शाम को दक्षिणपूर्व लेबनान में मशीन गन से गोले दागे और बमबारी की। लेबनानी सैन्य सूत्रों ने यह जानकारी दी। सूत्रों ने दावा किया कि इजरायली बलों ने हुला अक्ष से सीमा के दोनों किनारों पर फ्लेयर बम तैनात किए हैं। उन्होंने मशीनगन से खियाम शहर के हुला और मेस अल-जबल के गांवों को जोड़ने वाली सड़क को निशाना बनाया है।
लेबनान स्थित सशस्त्र समूह हिजबुल्लाह द्वारा इजरायल पर हमास के हमले के समर्थन में रविवार सुबह इजरायली सैन्य स्थलों की ओर कई मिसाइलें दागने के बाद लेबनानी-इजरायल सीमा तनाव व्याप्त हो गया, जिसके बाद इजरायली बलों ने लेबनान के कई दक्षिण-पूर्व क्षेत्रों में बमबारी और गोलीबारी की।
इससे पहले बुधवार को, हिजबुल्लाह ने लेबनानी सीमा के पास अल-जर्दा के इजरायली सैन्य स्थल पर मिसाइलों से हमला किया और उसने दावा किया कि गोलाबारी के कारण इजरायली बलों के बीच कई लोग हताहत हुए।
ये भी पढ़ें:– जिल बाइडेन ने समुदाय को बेहतरी की दिशा में ले जाने के लिए भारतीय वैज्ञानिक को किया सम्मानित