बीजेपी संसदीय दल की बैठक आज, 3 राज्यों के CM के नाम पर हो सकती है चर्चा – Utkal Mail
नई दिल्ली। राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भाजपा की जीत के बीद मुख्यमंत्रियों के चयन पर सस्पेंस बरकरार है। इस बीच भाजपा संसदीय दल की आज बैठक होने को है।
जानकारी के अनुसार इस बैठक में मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्रियों के नाम पर चर्चा हो सकती है। इसके लिए इन राज्यों के सीनियर लीडर भी दिल्ली बुलाए गए हैं। राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिधिंया आज सुबह दिल्ली भी पहुंच गईं। मीटिंग में वसुंधरा के शामिल होने की उम्मीद है।
PM मोदी को सम्मानित किया जाएगा
पार्लियामेंट लाइब्रेरी बिल्डिंग में होने वाली बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सम्मानित किया जाएगा। संसदीय दल की मीटिंग में पार्टी के सभी लोकसभा और राज्यसभा सदस्य शामिल होंगे। इसकी बैठक आम तौर पर सत्र के दौरान हर सप्ताह होती है। बैठकों में मोदी सहित इसके नेता संसद में एजेंडे और पार्टी के संगठनात्मक तथा राजनीतिक अभियानों से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर बोलते हैं।
ये भी पढ़ें- प्रियंका गांधी ने की गाजा पर ‘निर्मम बमबारी’ की निंदा, सरकार से सही का साथ देने को कहा