विदेश

गाजा: खाद्य सामग्री लेने जा रहे फलस्तीनियों पर इजरायली सेना ने की फायरिंग, 31 लोगों की मौत, 170 घायल – Utkal Mail

रफह (गाजा पट्टी)। गाजा पट्टी में खाद्य सामग्री लेने के लिए सहायता केंद्र जाते समय कम से कम 31 लोगों की मौत हो गई और 170 से अधिक लोग घायल हो गए। स्वास्थ्य अधिकारियों और कई प्रत्यक्षदशियों ने यह जानकारी दी। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि इजराइली बलों ने इजराइल समर्थित संस्था द्वारा संचालित सहायता स्थल से लगभग एक किलोमीटर (1,000 गज) दूर भीड़ पर गोलीबारी की।

सेना ने एक संक्षिप्त बयान जारी कर कहा कि उसे ‘‘मानवीय सहायता वितरण स्थल के भीतर (इजराइली सेना की) गोलीबारी से हुई हानि के बारे में जानकारी नहीं है। मामले की अभी समीक्षा की जा रही है।’’ ‘गाजा ह्यूमैनिटेरियन फाउंडेशन’ द्वारा सहायता आपूर्ति का वितरण किए जाने के दौरान अराजकता की स्थिति रही है। कई प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि इजराइली सैनिकों ने सहायता वितरण स्थलों के पास भीड़ पर गोलीबारी की। स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार, रविवार से पहले कम से कम छह लोग मारे गए तथा 50 से अधिक घायल हो गए।

‘फाउंडेशन’ का कहना है कि उसके स्थलों की सुरक्षा कर रहे निजी सुरक्षाकर्मियों ने भीड़ पर गोली नहीं चलाई जबकि इजराइली सेना ने चेतावनी के तौर पर गोलियां चलाने की बात स्वीकार की है। फाउंडेशन ने पहले एक बयान में कहा था कि रविवार की सुबह 16 ट्रकों से भेजी गई सहायता वितरित की गई और इस दौरान ‘‘कोई घटना नहीं हुई।’’

गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि 31 लोग मारे गए हैं तथा 170 अन्य घायल हुए हैं। इससे कुछ घंटे पहले, ‘रेडक्रॉस’ द्वारा संचालित एक अस्पताल के अधिकारियों ने अपनी पहचान गोपनीय रखे जाने की शर्त पर बताया था कि गाजा पट्टी में इजराइल समर्थित एक संगठन से सहायता आपूर्ति प्राप्त करने के लिए जाते समय रविवार को कम से कम 21 फलस्तीनियों की मौत हो गई और 175 अन्य लोग घायल हो गए।

एसोसिएटेड प्रेस (एपी) के एक पत्रकार ने अस्पताल में इलाज करा रहे दर्जनों घायलों को देखा। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हजारों लोग भोर से कई घंटे पहले ही वितरण स्थल की ओर जाने लगे थे लेकिन जब वे स्थल की ओर बढ़ रहे थे, तो इजराइली सेना ने उन्हें तितर-बितर होने और बाद में आने का आदेश दिया।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जब भीड़ लगभग एक किलोमीटर (1,000 गज) दूर पहुंची, तो इजराइली सेना ने देर रात करीब तीन बजे गोलीबारी शुरू कर दी। भीड़ में मौजूद अम्र अबू तेइबा ने कहा, ‘‘नौसेना के युद्धपोतों से, टैंक और ड्रोन के जरिए चारों ओर से गोलीबारी हो रही थी।’’

प्रत्यक्षदर्शी इब्राहिम अबू सऊद (40) ने भी बताया कि इजराइली सेना ने सहायता वितरण केंद्र की ओर बढ़ रहे लोगों पर गोलियां चलाईं। अबू सऊद ने बताया कि उसने गोलीबारी के कारण घायल हुए कई लोगों को देखा जिनमें एक युवक भी शामिल था, जिसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

उसने कहा, ‘‘हम उसकी मदद नहीं कर पाए।’’ मोहम्मद अबू तेइमा (33) ने बताया कि उसने सहायता वितरण केंद्र की ओर जा रहे लोगों पर इजराइली सेना को गोलीबारी करते देखा तथा इस गोलीबारी में उसके रिश्ते के भाई और एक अन्य महिला की मौत हो गई।  


utkalmailtv

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button