मनोरंजन

Aarya Season 3 : डिज्‍़नी+ हॉटस्‍टार पर रिलीज होगी सुष्मिता सेन की वेबसीरीज 'आर्या सीजन 3', जानिए कब?  – Utkal Mail


मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री सुष्मिता सेन की वेबसीरीज ‘आर्या सीजन 3’03 नवंबर से डिज्‍़नी+ हॉटस्‍टार पर रिलीज होगी। राम माधवानी द्वारा रचित और सह-निर्देशित एवं अमिता माधवानी, राम माधवानी, राम माधवानी फिल्‍म्‍स और एंडेमोल शाइन इंडिया द्वारा सह-निर्मित ‘आर्या सीजन 3’ ,03 नवंबर से डिज्‍़नी+ हॉटस्‍टार पर रिलीज होगी। ‘आर्या सीजन 3’ के बारे में सुष्मिता सेन ने बताया कि शूटिंग के माहौल और सेट-अप ने कैसे उनकी मदद की। 

‘आर्या 3’ में आर्या सरीन का किरदार निभाने वालीं सुष्मिता सेन ने कहा, मुझे काम पर लौटने की जल्‍दी थी और मेरा मानना है कि किसी स्थिति के बारे में आप बैठकर जितना सोचते हैं, उतने ही उसमें फंसते जाते हैं। जिन्‍दगी की किसी भी चुनौती को पीछे छोड़ देने का एक ही तरीका है आगे बढ़ते रहना और मुझे सिर्फ अपने डॉक्‍टर से हरी झंडी चाहिये थी। पहले मैंने सोचा भी नहीं था कि मुझे हार्ट अटैक आने के सिर्फ एक महीने बाद मैं ऐक्‍शन सीन्‍स की शूटिंग कर सकूंगी, लेकिन मुझे अपनी टीम और राम माधवानी फिल्‍म्‍स तथा डिज्‍़नी+ हॉटस्‍टार की टीमों पर जो भरोसा था, वह काफी था। 

सुष्मिता सेन ने कहा कि सेट पर लौटने के लिये मेरा आत्‍मविश्‍वास यह जानने से पनपा कि मुझे कभी भी जरूरत पड़ने पर सहयोग मिलेगा, चाहे लोगों के रूप में या मेडिकल के मामले में। शूटिंग बहाल करते समय हमारे पास अस्‍पताल का पूरा सेटअप, डॉक्‍टर, एम्‍बुलेंस और हर एक चीज तैयार थी।

ये भी पढे़ं :  3 से 5 नवंबर तक चलेगा यशराज फिल्म फेस्टिवल, दिखाई जाएंगी Spy Thriller Movies 




utkalmailtv

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button