मनोरंजन

गोविंदा की बढ़ीं मुश्किलें, 1000 करोड़ के ऑनलाइन पॉन्जी स्कैम में फंसे… होगी पूछताछ – Utkal Mail


मुंबई। बॉलीवुड के जाने माने एक्टर गोविंदा पर इन दिनों मुसीबत के पहाड़ टूट गए है। दरअसल, एक्टर का नाम 1000 करोड़ के पैन इंडिया ऑनलाइन पॉन्जी स्कैम में आया है। ऐसे में कहा जा रहा है कि गोविंदा से ‘द ओडिशा इकोनॉमिक ऑफेंसिस विंग’ पूछताछ करेगी।  

गोविंदा फिल्म इंडस्ट्री में अपने अनोखे डांस और दमदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं। एक्टर ने इंडस्ट्री को कई सुपरहिट मूवी दी हैं। फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर एक्टर गोविंदा की दुनिया भर में तगड़ी फैन फॉलोइंग है। एक्टर अपने करियर के दौरान कई मुश्किल दौर का सामना कर चुके हैं। ऐसे गोविंदा का एक स्कैम में नाम सामने आया है। जिसमें गोविंदा के पास नोटिस भेजा गया है, 

क्या है पोंजी स्कीम
पोंजी स्कीम (Ponzi Scheme) एक धोखाधड़ीपूर्ण निवेश घोटाला है, जिसमें निवेशकों को कम जोखिम के साथ रिटर्न की उच्च दरों का वादा किया गया है। पोंजी स्कीम एक कपटपूर्ण निवेश घोटाला है जो बाद के निवेशकों से लिए गए धन से, पहले के निवेशकों के लिए रिटर्न जेनरेट करता है। यह एक पिरामिड स्कीम का प्रकार है, जिसमें पहले के निवेशकों के भुगतान के लिए नए निवेशकों के फंड के इस्तेमाल पर आधारित है। पोंजी स्कीम और पिरामिड स्कीम दोनों ही धीरे-धीरे खत्म हो जाती हैं जब नए निवेशकों की बाढ़ समाप्त हो जाती है और उनके पास उड़ाने को पैसे नहीं रह जाते। तब जाकर ऐसी स्कीमों का पर्दाफाश होता है।

ये भी पढ़ें:- World’s Oldest Person Dies : नहीं रही दुनिया की सबसे बुजुर्ग महिला, 129 वर्ष की उम्र में निधन


utkalmailtv

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button