नार्वे में डुओ अवॉर्ड से सम्मानित हुए मधुर भंडारकर, जताई खुशी – Utkal Mail
मुंबई। बॉलीवुड के जानेमाने फिल्मकार मधुर भंडारकर को नार्वे में डुओ अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। मधुर भंडारकर को सिनेमा में उनके योगदान के लिए नॉर्वे में सम्मानित किया गया है।
मधुर भंडारकर को उनकी फिल्म बबली बाउंसर और इंडिया लॉकडाउन के लिए यह सम्मान मिला है। नॉर्वे की राजधानी ओस्लो में हुए फिल्म फेस्टिवल में मधुर भंडारकर को डुओ अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।
मधुर भंडारकर ने कहा, मेरी दोनों फिल्में फेस्टिवल में दिखाई गयीं। अवॉर्ड भी मिला। इस अवॉर्ड को मैं पूरी टीम को मैं समर्पित करता हूं। विदेशों में हमारी इंडियन फिल्मों के कद में लगातार इजाफा हो रहा है। ओस्लो में एशिया के कई मुल्कों के लोग मिले। खुशी हुई कि पाकिस्तान, अफगानिस्तान और मिडिल ईस्ट के लोगों में इंडियन फिल्मों को लेकर अलग क्रेज है।
ये भी पढ़ें : Asia Cup 2023 IND vs BAN :’मोहम्मद शमी को बाहर रखना आसान नहीं’, भारत के गेंदबाजी कोच पारस म्हाम्ब्रे का बयान