jija saali joke: जीजा साली के ये मजेदार चुटकुले पढ़ते ही हस हस के लोट पोट हो जाओगे आप, पढ़े मजेदार चुटकुले… – Utkal Mail

jija saali joke: जीजा साली के ये मजेदार चुटकुले पढ़ते ही हस हस के लोट पोट हो जाओगे आप, पढ़े मजेदार चुटकुले..आज कल की भाग दौड़ भरी जिंदगी से हो गए हो परेशान तो हम आज ले आये है आपके मूड को ठीक करने वाले मजेदार चुटकुले तो आईये शुरू करे हसना और हसाने का सिलसिला…
jija saali joke: जीजा साली के ये मजेदार चुटकुले पढ़ते ही हस हस के लोट पोट हो जाओगे आप, पढ़े मजेदार चुटकुले…
साली- जीजा जी आपको जीवन में क्या चाहिए?
जीजा- पैसा।
जीजा जी- पैसे को साइड में रखो, अब बताओ क्या चाहिए?
जीजा जी- साइड में रखे पैसे।
जीजा जी की बात सुनकर साली साहिबा हैरान रह गई
यह भी पढ़े : – iphone की मस्ती मुराने आया Vivo का स्टैंडर्ड लुक स्मार्टफोन, प्रीमियम फीचर्स के साथ मिल रही तगड़ी कैमरा क्वालिटी, जाने कीमत
साली- जीजा जी क्या आप मेरे लिए शेर को मार के ला सकते हो?
जीजा- नो साली जी, कुछ और बताओ। मैं तुम्हारे लिए और कुछ भी कर सकता हूं..
साली- क्या मैं तुम्हारा फेसबुक चेक कर सकती हूं
जीजा- कहां है वो शेर जिसके बारे में तुम बात कर रही थी?

यह भी पढ़े : – Kaale Angur Ki Kheti: अंगूर की खेती से कमा सकते है लाखो का मुनाफा, जाने काले अंगूर की उन्नत किस्में…
ट्रेन में लिखा था, ‘बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्री होशियार’।
उसी ट्रेन में चिंटू भी जा रहा था।
उसने ये लाइन पढ़ी और बोला- वाह, जो टिकट न खरीदें वो होशियार
हमने जो खरीद के रखी है तो हम बेवकूफ हैं क्या?

टीचर ने चिंटू से पूछा- अच्छा ये बताओ कि दुनिया में कितने देश हैं?
चिंटू- अरे मैम आप भी ये कैसी बात कर रही हैं।
दुनिया में तो बस एक ही देश है, हमारा देश भारत बाकी तो सब विदेश हैं।

चिंटू स्कूल जाते हुए बहुत रो रहा था।
पापा- चुप हो जा, शेर के बच्चे रोते नहीं हैं।
चिंटू- चुप होते ही.. ठीक है तो शेर के बच्चे स्कूल भी नहीं जाते हैं।