मनोरंजन

Bad Newz : आसान नहीं है दर्शकों को हंसाना…नवाबों के शहर लखनऊ पहुंचे विक्की कौशल ने कहा  – Utkal Mail

लखनऊ। उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक, मसान और सैम बहादुर जैसी सुपरहिट फिल्मों में अपने किरदार का लोहा मनमाने वाले बालीवुड स्टार विक्की कौशल का मानना है कि अपने अभिनय से दर्शकों को हंसाना और गुदगुदाना आसान काम नहीं है। अपनी अगली फिल्म ‘बैड न्यूज’ के प्रमोशन के सिलसिले में नवाब नगरी पहुंचे विक्की ने गुरुवार को यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा,  अभी तक जितनी भी फिल्में की हैं, उनसे ‘बैड न्यूज’ काफी अलग है, क्योंकि इसमें मुझे कॉमेडी करने का मौका मिला है। हालांकि कॉमेडी करना इतना आसान नहीं होता है, लेकिन मैंने इसे स्वीकार करते हुए अपने आपको थोड़ा चेंज करने की कोशिश की है। साथ ही इसमें पहली बार मुझे एमी और तृप्ति के साथ काम करने का मौका मिला है।

विक्की पिछले साल सैम बहादुर फिल्म में नजर आये थे। इस फिल्म में उनके अभिनय की खूब तारीफ हुयी थी। विक्की ने साल 2015 में फिल्म ‘मसान’ से बतौर लीड एक्टर बॉलीवुड डेब्यू किया था। उनके फिल्मी करियर को नौ साल हो गए हैं। इस दौरान उन्होंने 10 फिल्में दी हैं जिनमें तीन हिट और एक ब्लॉकबस्टर फिल्म रही है। आनंद तिवारी के निर्देशन में बनी बैड न्यूज में विक्की के साथ एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी और एमि विर्क लीड रोल्स में है। फिल्म एक कॉमेडी-ड्रामा है और 19 जुलाई को देश भर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी। 

पंजाबी एक्टर एमी विर्क ने कहा, मुझे उम्मीद है कि नए कॉन्सेप्ट पर बनी यह फिल्म दर्शकों को जरूर गुदगुदाएगी और पसंद आएगी। किसी फिल्म की कहानी ही उसे लोकप्रियता दिलाती है, इस फिल्म को भी इसकी कहानी भी हिट बनाएगी। इस फिल्म के लिए पूरी टीम ने खूब मेहनत की है। ‘बैड न्यूज’ की कहानी एक ऐसी लड़की की है जो एक रेयर मेडिकल कंडीशन हेटरोपैटरनल सुपरफेकंडेशन का शिकार हो जाती है। इस कंडीशन की वजह से उसकी कोख में पल रहा बच्चा एक नहीं बल्कि दो अलग-अलग लड़कों का है।

अब बच्चे का असली पिता कौन है इस सवाल पर लड़ाई शुरू होती है और डॉक्टर बताते है कि दोनों लड़के ही बच्चे के पिता हैं। इसके बाद एमी विर्क और विकी कौशल में झगड़ा शुरू हो जाता है और तृप्ति यह सोचने लगती है कि अगर चुनना ही है तो दोनों को यह साबित करना होगा कि कौन बेहतर पिता बनने के काबिल है। फिल्म तीनो कलाकारों के इर्द-गिर्द घुमती है और मज़ेदार ट्विस्ट सामने आते हैं। 

ये भी पढे़ं : ऋचा चड्ढा-अली फजल बने मम्‍मी-पापा, खुशियां लेकर आईं बेबी गर्ल




utkalmailtv

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button