Women's Big Bash League : चोट के कारण ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एलिसा हीली डब्ल्यूबीबीएल से हुईं बाहर – Utkal Mail

सिडनी। ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम की कप्तान एलिसा हीली बाएं घुटने की चोट के कारण महिला बिग बैश लीग (डब्ल्यूबीबीएल) के शेष मैचों से बाहर हो गई हैं और उनके भारत के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज में खेलने को लेकर संशय हैं। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के अनुसार सिडनी सिक्सर्स ने एलिसा हीली के चोटिल होकर डब्ल्यूबीबीएल से बाहर होने की पुष्टि की है।
हीली की चोट के कारण पांच दिसंबर से भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की आगामी घरेलू एकदिवसीय सीरीज के लिए उनकी उपलब्धता को लेकर संशय है। हीली को इस साल दूसरी बार बड़ी चोट है। इससे पहले दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ महिला टी-20 विश्वकप सेमीफाइनल के दौरान प्लांटर फेशिया के फटने के कारण उन्हें बाहर होना पड़ा था, जहां उनकी अनुपस्थिति में ताहलिया मैकग्राथ ने टीम की कप्तानी की थी।
हीली ने कप्तान और खिलाड़ी के रूप में अपनी दोहरी भूमिकाओं का हवाला देते हुए मौजूदा क्रिकेट सत्र के लिए अपनी पूर्ण उपलब्धता के बारे में संदेह व्यक्त करते हुए कहा, मेरे लिए कप्तान होना भी एक बड़ी भूमिका है। मैं गर्मियों में जितना संभव हो सके उतना उपलब्ध रहना चाहती हूं। उन्होंने कहा, मैं हर संभव खेल के लिए उपलब्ध रहना चाहती हूँ, लेकिन वास्तविकता यह है कि ऐसा नहीं हो सकता है। ऐसा माना जा रहा है अगर हीली ठीक नहीं होती तो भारत श्रृंखला के दौरान ताहलिया मैकग्राथ टीम की कप्तानी करती नजर आयेंगी।
ये भी पढ़ें : IND vs AUS : स्टीव स्मिथ ने कहा-अश्विन के खिलाफ सक्रिय रहने की जरूरत, उन्हें लय हासिल करने का मौका नहीं देना होगा