Wimbledon 2025: अमेरिका की अमांडा को हराकर पोलैंड की स्वियातेक पहली बार बनीं विंबलडन चैंपियन – Utkal Mail

लंदन। पोलैंड की इगा स्वियातेक ने शनिवार को यहां अमेरिका की अमांडा अनिसिमोवा को हराकर विंबलडन टेनिस ग्रैंडस्लैम का महिला एकल खिताब अपने नाम किया। यह 114 वर्षों में टूर्नामेंट का पहला महिला फाइनल था जिसमें प्रतिद्वंद्वी खिलाड़ी एक भी गेम नहीं जीत सकी।
फ्रेंच ओपन में चार और अमेरिकी ओपन में एक ट्रॉफी जीतने वाली स्वियातेक ने सेंटर कोर्ट पर धूप भरी दोपहर में केवल 57 मिनट में 13वीं वरीयता प्राप्त 23 वर्षीय अनिसिमोवा को 6-0, 6-0 से हराकर अपना छठा ग्रैंडस्लैम जीता। उन्होंने आखिरकार ग्रासकोर्ट पर अपनी पहली ट्रॉफी जीत ली। इस तरह विंबलडन को लगातार आठवीं बार पहली महिला चैंपियन मिली।
बता दें कि 13वीं वरीयता प्राप्त अनिसिमोवा पहली बार ग्रैंडस्लैम के फाइनल में पहुंची थीं। वहीं चार बार फ्रेंच ओपन और एक मौके पर अमेरिकी ओपन जीत चुकीं इगा स्वियातेक भी पहली बार विम्बडलडन फाइनल खेल रही थीं।