खेल

Silesia Diamond League: एक बार फिर आमने-सामने होंगे नीरज चोपड़ा और अरशद नदीम, 16 अगस्त को होगा मुकाबला – Utkal Mail

सिलेसिया/पोलैंड। दो बार के ओलंपिक पदक विजेता नीरज चोपड़ा 16 अगस्त को पोलैंड के सिलेसिया में आयोजित होने वाली डायमंड लीग में पाकिस्तान के मौजूदा चैंपियन अरशद नदीम के खिलाफ एक बहुप्रतीक्षित मुकाबले में उतरेंगे। यह मुकाबला पेरिस ओलंपिक 2024 के बाद दोनों एथलीटों की पहली भिड़ंत होगी। दोनों खिलाड़ी आखिरी बार 8 अगस्त 2024 को पेरिस में पुरुष भाला फेंक स्पर्धा में आमने-सामने हुए थे, जहां नदीम ने 92.97 मीटर के शानदार थ्रो के साथ स्वर्ण पदक जीता था, जबकि टोक्यो ओलंपिक 2021 के स्वर्ण पदक विजेता 27 वर्षीय चोपड़ा को 89.45 मीटर के थ्रो के साथ रजत पदक से संतोष करना पड़ा था। 

विश्व एथलेटिक्स ने एक बयान में पुष्टि की कि चोपड़ा और नदीम सिलेसिया डायमंड लीग में पुरुष भाला फेंक स्पर्धा में हिस्सा लेंगे। आयोजकों ने इस मुकाबले को लेकर उत्साह जताते हुए कहा कि यह भारतीय सुपरस्टार के लिए अपने चिर-प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ हिसाब चुकता करने का पहला मौका हो सकता है। आयोजकों ने अपने बयान में कहा, “पोलैंड के दर्शक नीरज चोपड़ा और अरशद नदीम के बीच इस रोमांचक टक्कर का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। पेरिस ओलंपिक के बाद यह चोपड़ा के लिए पाकिस्तानी एथलीट के खिलाफ जोरदार वापसी का अवसर होगा।”

आयोजकों ने यह भी बताया कि नदीम यूरोपीय सर्किट में कम ही स्पर्धाओं में हिस्सा लेते हैं, इसलिए उनकी मौजूदा फॉर्म के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है। फिर भी, वह 16 अगस्त को चोपड़ा की चुनौती का सामना करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। चोपड़ा हाल ही में 90 मीटर का आंकड़ा पार करने वाले दुनिया के 26वें भाला फेंक खिलाड़ी बने हैं। उन्होंने मई 2025 में दोहा डायमंड लीग में 90.23 मीटर के थ्रो के साथ रजत पदक हासिल किया था। आयोजकों ने कहा, “इस सीजन में चोपड़ा 90 मीटर से अधिक दूरी हासिल करने वाले इतिहास के 26वें खिलाड़ी बने हैं। वह निश्चित रूप से अपने प्रदर्शन को और बेहतर करना चाहेंगे।”

चोपड़ा का व्यस्त सीजन

नीरज चोपड़ा ने पेरिस ओलंपिक के बाद कई प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया है। इनमें चार डायमंड लीग इवेंट, पोलैंड के चोरजो में जानूस कुसोसिंस्की मेमोरियल, चेक गणराज्य के ओस्ट्रावा में गोल्डन स्पाइक प्रतियोगिता और बेंगलुरु में एनसी क्लासिक का पहला संस्करण शामिल है। चोपड़ा ने एनसी क्लासिक में मेजबान के तौर पर खिताब अपने नाम किया। दोहा डायमंड लीग में 16 मई को उन्होंने 90.23 मीटर का थ्रो किया, लेकिन जर्मनी के जूलियन वेबर से पीछे रहकर रजत पदक जीता। इसके बाद 23 मई को चोरजो में उन्होंने 84.14 मीटर के थ्रो के साथ दूसरा स्थान हासिल किया। 20 जून को पेरिस डायमंड लीग में 88.16 मीटर के थ्रो के साथ उन्होंने सीजन का पहला डायमंड लीग खिताब जीता। महान भाला फेंक खिलाड़ी जान जेलेनजी से कोचिंग ले रहे चोपड़ा ने 25 जून को ओस्ट्रावा गोल्डन स्पाइक में 85.29 मीटर के थ्रो के साथ स्वर्ण पदक जीता। इसके बाद बेंगलुरु में एनसी क्लासिक में 86.18 मीटर के थ्रो के साथ उन्होंने खिताब अपने नाम किया।

नदीम का सीमित लेकिन शानदार प्रदर्शन

दूसरी ओर, 28 वर्षीय अरशद नदीम ने 2024 सीजन में केवल दो प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया। उन्होंने पेरिस ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीता और 31 मई को दक्षिण कोरिया के गुमी में आयोजित एशियाई चैंपियनशिप में 86.40 मीटर के थ्रो के साथ स्वर्ण हासिल किया। 

मुकाबले का रोमांच

वर्तमान विश्व चैंपियन और ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता के बीच सिलेसिया डायमंड लीग का यह मुकाबला इस आयोजन का मुख्य आकर्षण होगा। यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या चोपड़ा इस बार नदीम को पछाड़कर अपनी बादशाहत कायम करते हैं या नदीम एक बार फिर बाजी मार लेते हैं।

यह भी पढ़ेः हिंदी-मराठी भाषा विवाद पर पवन सिंह की दो टूक, कहा- मर जाऊंगा लेकिन मराठी नहीं बोलूंगा


utkalmailtv

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button