Women's European Football Championship: पोलैंड ने डेनमार्क को हराकर महिला यूरोपीय चैंपियनशिप में पहली जीत की हासिल – Utkal Mail

लुसर्न (स्विट्जरलैंड)। पोलैंड ने शनिवार को अपने आखिरी ग्रुप मैच में डेनमार्क को 3-2 से हराकर महिला यूरोपीय फुटबॉल चैंपियनशिप में अपनी पहली जीत दर्ज की। नतालिया पेडिला ने एक गोल किया और एक गोल में सहायता प्रदान की। पहली बार इस टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहे पोलैंड के लिए स्पेन में जन्मी पेडिला ने 13वें मिनट में पहला गोल दागा, और इसके पांच मिनट बाद कप्तान पर्निले हार्डर ने स्कोर 2-0 कर दिया। डेनमार्क की ओर से जेनी थॉमसेन ने पहले हाफ में गोल करके स्कोर 2-1 किया, लेकिन मध्यांतर तक पोलैंड की बढ़त बरकरार रही।
76वें मिनट में मार्टिना वियानकोवस्का ने गोल करके पोलैंड को 3-1 से आगे कर दिया। डेनमार्क की सिग्ने ब्रून ने 83वें मिनट में गोल दागा, लेकिन अपनी टीम को हार से नहीं बचा सकीं। दोनों टीमें ग्रुप सी से नॉकआउट चरण में पहुंचने की दौड़ से पहले ही बाहर हो चुकी थीं। एक अन्य ग्रुप मैच में स्वीडन ने जर्मनी को 4-1 से पराजित किया।
यह भी पढ़ेः बिहार की मतदाता सूची नेपाल, बांग्लादेश और म्यांमा के मिले लोग, चुनाव आयोग के SIR अभियान में हुए चौकाने वाले खुलासे