भारत

भदोही प्राचार्य हात्यकांड मामले में दिल्ली हवाई अड्डे से आमिर खान गिरफ्तार, पुलिस ने घोषित किया था 50,000 का इनाम – Utkal Mail

नई दिल्ली। यूपी के भदोही जिले में एक इंटर कॉलेज के प्राचार्य की हत्या के मामले में वांछित एक व्यक्ति को दिल्ली हवाई अड्डे से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने शनिवार को बताया कि आरोपी आमिर खान (31) को इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल एक के पास उस समय गिरफ्तार किया गया, जब वह मुंबई भागने की कोशिश कर रहा था। 

उत्तर प्रदेश के भदोही में इंद्रा बहादुर सिंह नेशनल इंटर कॉलेज के प्राचार्य योगेंद्र बहादुर सिंह की 21 अक्टूबर 2024 को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। अपराध शाखा के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘मोटरसाइकिल सवार दो हथियारबंद हमलावरों ने सिंह की कार पर घात लगाकर हमला किया और गोलियां चलाईं। सिंह को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उनकी जान नहीं बचाई जा सकी।’’ 

अधिकारी के अनुसार, ‘‘उत्तर प्रदेश पुलिस की जांच में एक साजिश का खुलासा हुआ, जिसमें आमिर खान को मुख्य अपराधियों में से एक के रूप में पहचाना गया। उसकी गिरफ्तारी के लिए 50,000 रुपये का इनाम घोषित किया गया था।’’ पुलिस ने कहा कि एक गुप्त सूचना के आधार पर बृहस्पतिवार को एक दल ने दिल्ली हवाई अड्डे के पास जाल बिछाया और पूर्वाह्न करीब 12.40 बजे उसे गिरफ्तार कर लिया। 

अधिकारी के मुताबिक, पूछताछ के दौरान खान ने हत्या में अपनी संलिप्तता की बात कबूली और बताया कि मुख्य साजिशकर्ता सौरभ ने बदला लेने के लिए प्राचार्य की हत्या की साजिश रची थी। अधिकारी ने बताया कि खान प्रतापगढ़ का रहने वाला है और पेशे से ट्रक चालक है। उन्होंने बताया कि आमिर खान का आपराधिक इतिहास है और उसे पहली बार 2017 में एक व्यक्ति के घर में जबरन घुसने तथा हमला करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।

ये भी पढ़ें- प्राण प्रतिष्ठा वर्षगांठ: सीएम योगी ने रामलला के चरणों में झुकाया शीश, साधु संतों के साथ भोजन प्रसाद किया ग्रहण 


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button