भारत
जम्मू कश्मीर के डोडा में बड़ा हादसा: खाई में गिरी वाहन, तीन की मौत, 10 घायल – Utkal Mail

जम्मू। जम्मू कश्मीर के डोडा जिले में मंगलवार को एक यात्री वाहन के सड़क से फिसलकर गहरी खाई में गिर जाने से तीन लोगों की मौत हो गई और 10 अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि टेंपो के चालक ने पोंडा के निकट डोडा-भर्थ मार्ग के एक मोड़ पर वाहन पर से नियंत्रण खो दिया, जिससे यह हादसा हो गया।
अधिकारियों ने बताया कि इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई और 10 अन्य को अस्पताल ले जाया गया। उन्होंने बताया कि बचाव अभियान अभी भी जारी है।