भारत

Tesla India Launch: आखिरकार भारत में आ ही गई टेस्ला, मुंबई में ‘Experience Center’ से रखा अपना पहला कदम  – Utkal Mail

मुंबई। इलेक्ट्रिक कार विनिर्माता कंपनी टेस्ला ने मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में भारत में अपना पहला ‘एक्सपीरियंस सेंटर’ मंगलवार को खोला। इस शोरूम को मुंबई के पॉश इलाके बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) में The ‘Experience Centre’ नाम से खोला गया है। बता दें कि कंपनी के मालिक ElonMusk भी कई बार भारत आ चुके थे इसके अलावा उनके पिता और बहन भी भारत आये थे जहा उन्होंने अयोध्या आकर राम मंदिर के दर्शन भी किये थे। इतनी हलचल के बीच अब ये सेंटर खोला गया है। टेस्ला के भारत में रुचि दिखाने के बाद से ही देश में इलेक्ट्रिक  वाहनों के बाजार में बड़ा बदलाव आने की सम्भावना है। और आपको ये भी बता दे कि यह टेस्ला का भारत में पहला कदम है।   

महाराष्ट्र के सीएम ने टेस्ला के भारत में आने पर क्या कहा 

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस मौके पर कहा कि महाराष्ट्र चाहता है कि टेस्ला, भारत में अपने अनुसंधान एवं विकास तथा विनिर्माण संयंत्र स्थापित करे। मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘हम चाहते हैं कि अनुसंधान, विकास और विनिर्माण भारत में ही हो। मुझे यकीन है कि टेस्ला उचित समय पर इस बारे में सोचेगी।’’ उन्होंने कहा, ‘‘अपनी इस यात्रा में महाराष्ट्र को एक भागीदार मानें।’’ 

मुख्यमंत्री ने कहा कि मुंबई में अपना पहला केंद्र खोलने का टेस्ला का फैसला शहर और राज्य उसके विश्वास को दर्शाता है। उन्होंने कहा, ‘‘टेस्ला एक्सपीरियंस सेंटर का उद्घाटन इस बात का प्रमाण है कि टेस्ला सही शहर और सही राज्य (यानी मुंबई और महाराष्ट्र) में आ गई है।’’ 

फडणवीस ने कहा कि मुंबई न केवल भारत की वित्तीय, वाणिज्यिक और मनोरंजन राजधानी है, बल्कि एक उद्यमशीलता केंद्र भी है। टेस्ला इंडिया ने मुंबई के लोढ़ा लॉजिस्टिक्स पार्क में 24,565 वर्ग फुट का ‘वेयरहाउसिंग स्पेस’ पांच साल की अवधि के लिए पिछले महीने पट्ट पर लिया था। 

टेस्ला की भारत में इलेक्ट्रिक कार निर्माण में रुचि नहीं

केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री एच. डी. कुमारस्वामी ने जून में कहा था कि इलेक्ट्रिक कार विनिर्माता कंपनी भारत में कारों के निर्माण में रुचि नहीं रखती, बल्कि देश में शोरूम स्थापित करने की इच्छुक है। ‘टेस्ला एक्सपीरियंस सेंटर’, टेस्ला की गाड़ियों और उनकी प्रौद्योगिकी को ग्राहकों तक पहुंचाने का एक खास तरीका है। ये पारंपरिक ‘कार शोरूम’ से हटकर होते हैं और ग्राहकों को टेस्ला के उत्पादों एवं नवाचारों का प्रत्यक्ष अनुभव प्रदान करने पर केंद्रित होते हैं।

ये भी पढ़े : धरती पर आने का बेसब्री से इंतजार कर रहा परिवार: जल्द लौटेंगे शुभांशु शुक्ला, पिता बोले-गर्व और उत्साह की अनुभूति


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button