लखनऊ : श्रीपंच परमेश्वर मंदिर के स्थापना दिवस पर आशीर्वाद लेने पहुंचे डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक – Utkal Mail

अमृत विचार लखनऊ : डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक मंगलवार को गणेशगंज के वसीरतगंज वार्ड में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल हुए। यह कार्यक्रम श्रीपंच परमेश्वर मंदिर के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया था, जहां उन्होंने हनुमान जी महाराज का आशीर्वाद प्राप्त किया।
इस अवसर पर क्षेत्रीय पार्षद गिरीश गुप्ता की ओर से “विशाल भंडारे का आयोजन किया, जिसमें स्थानीय नेताओं के साथ बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थे, जिन्होंने उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक का स्वागत किया।
इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से समाज में एकता और सौहार्द को बढ़ावा मिलता है। कार्यक्रम में स्थानीय नेताओं और गणमान्य जनों की भागीदारी ने इसे और भी महत्वपूर्ण बना दिया। क्षेत्रीय पार्षद गिरीश गुप्ता ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से क्षेत्र की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत को बढ़ावा मिलता है।
यह भी पढ़ें:- लखनऊ: ठाकुरगंज थाना प्रभारी लाइन हाजिर, अपर पुलिस महानिर्देशक ने की कार्रवाई