खेल

IND VS ENG: हमजा का शतक बना इंग्लैंड के लिए गेम-चेंजर, भारत अंडर-19 युवा टेस्ट हुआ ड्रॉ  – Utkal Mail

बेकेनहम: इंग्लैंड अंडर-19 टीम ने कप्तान हमजा शेख की शानदार शतकीय पारी के दम पर भारत अंडर-19 की जीत की संभावनाओं को ध्वस्त करते हुए पहले युवा टेस्ट को ड्रॉ करा लिया। भारतीय टीम ने इंग्लैंड के सामने 350 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा था, लेकिन इंग्लैंड ने सात विकेट खोकर 270 रन बनाते हुए मैच को बराबरी पर समाप्त कर दिया। इस ड्रॉ के साथ भारत दो मैचों की टेस्ट श्रृंखला में 1-0 की बढ़त लेने से चूक गया।

हमजा शेख का शतक बना गेम-चेंजर

हमजा शेख ने 140 गेंदों में 11 चौके और दो छक्कों की मदद से 112 रनों की शानदार पारी खेली। उनकी इस पारी में बेन मेयस (51 रन, 82 गेंद) और विकेटकीपर-बल्लेबाज थॉमस रीव (50 रन, 35 गेंद) ने महत्वपूर्ण योगदान दिया। इन साझेदारियों ने इंग्लैंड को मुश्किल स्थिति से उबारकर मजबूत वापसी कराई।

इंग्लैंड फिर से वापसी

भारतीय गेंदबाजों ने 14वें ओवर तक इंग्लैंड को तीन विकेट पर 62 रनों तक समेट दिया था। लेकिन इसके बाद शेख, मेयस और रीव की साझेदारियों ने भारतीय गेंदबाजों को दबाव बनाने से रोका। मैच के अंतिम क्षणों में भारत ने लगातार दो रन आउट के साथ वापसी की कोशिश की, जिसमें शेख और एकांश सिंह पवेलियन लौटे। हालांकि, राल्फी अल्बर्ट (नाबाद 9, 37 गेंद) और जैक होम (नाबाद 7, 36 गेंद) ने संयम बरतते हुए इंग्लैंड को ड्रॉ तक पहुंचाया।

भारत की बल्लेबाजी और लक्ष्य

भारत ने अपनी पहली पारी में 540 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था, जिसके जवाब में इंग्लैंड ने 439 रन बनाए। दूसरी पारी में भारत ने 248 रन बनाकर इंग्लैंड को 350 रनों का लक्ष्य दिया।

युवा वनडे सीरीज में भारत का दबदबा

आयुष म्हात्रे की कप्तानी में भारत अंडर-19 ने इससे पहले पांच मैचों की युवा वनडे सीरीज में इंग्लैंड को 3-2 से हराया था। टेस्ट सीरीज का यह पहला मैच ड्रॉ होने के बाद अब दोनों टीमें अगले मुकाबले में बढ़त लेने की कोशिश करेंगी।

यह भी पढ़ेः SCO Summit: एस जयशंकर ने पाकिस्तान को आतंकवाद पर लगाई लताड़ा, चीन को दी कड़ी चेतावनी


utkalmailtv

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button