पारस अस्पताल की घटना को लेकर भड़के पप्पू यादव, राष्ट्रपति शासन की मांग कर कहा- केवल नाम मात्र के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार – Utkal Mail

पटना। बिहार में पूर्णिया से निर्दलीय सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने आज प्रदेश में विधि व्यवस्था को लेकर राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से मुलाकात कर तत्काल राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग की। श्री यादव ने राज्यपाल से मुलाकात के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहा कि बिहार में अब सरकार नाम की कोई चीज़ नहीं बची है। उन्होंने आरोप लगाया कि नीतीश कुमार केवल नाम मात्र के मुख्यमंत्री रह गए हैं, असल शासन भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और माफियाओं के हाथ में चला गया है।
पुलिस जाति देखकर काम कर रही है। सांसद ने कहा कि पारस अस्पताल में दिनदहाड़े हुयी हत्या ने कानून व्यवस्था को पूरी तरह बेनकाब किया है। उन्होने कहा कि पुलिस बल और कड़ी सुरक्षा के बावजूद अपराधी पिस्तौल लहराते हुए वारदात को अंजाम देते हैं। उन्होंने कहा कि सुरक्षा के नाम पर अब बिहार में कुछ नहीं बचा है और पारस अस्पताल की घटना ने राज्य की सुरक्षा व्यवस्था पर अंतिम कील ठोंक दी है।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला करते हुये कहा कि वह सिर्फ कुर्सी पर बैठे हैं और असल में उनका कोई प्रशासनिक नियंत्रण नहीं बचा है। ऐस स्थिति में राष्ट्रपति शासन के अलावा बिहार में कोई विकल्प नहीं बचा है। श्री यादव ने राजधानी पटना में हाल ही में हुये बहुचर्चित गोपाल खेमका और रमाकांत यादव हत्या की केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबाई) जांच की मांग करते हुये कहा कि पूरे राज्य में हत्या,बलात्कार जैसे जघन्य अपराध लगातार हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है कि हाजीपुर में एक दलित बच्ची से बलात्कार कर उसकी हत्या कर दी जाती है और अपराधी पुलिस की पकड़ से बाहर रहते हैं।
ये भी पढ़े : Voter List पुनरीक्षण को लेकर हमलावर हुए राहुल गांधी, कहा- BJP की ‘इलेक्शन चोरी’ ब्रांच बन गया चुनाव आयोग