भारत

PM मोदी कल जायेगें वेस्‍ट बंगाल, विभिन्न परियेाजनाओं का करेंगे उदघाटन-शिलान्यास  – Utkal Mail

कोलकाता। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार को पश्चिम बंगाल में दुर्गापुर के दौरे पर आयेंगे और इस दौरान तेल एवं गैस, बिजली, रेलवे और सड़क क्षेत्रों में पांच हजार करोड़ रूपयों की लागत वाली कई प्रमुख विकासपरक परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। सूत्रों के मुताबिक श्री मोदी बांकुड़ा और पुरुलिया में भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड की 1,950 करोड़ रुपये की लागत वाली सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन (सीजीडी) परियोजना की आधारशिला रखेंगे। 

इस परियोजना का उद्देश्य घरों और व्यावसायिक इकाइयों को पीएनजी की आपूर्ति के साथ-साथ ईंधन आउटलेट पर सीएनजी उपलब्ध कराना है। वह दुर्गापुर-हल्दिया प्राकृतिक गैस पाइपलाइन के दुर्गापुर से कोलकाता खंड का लोकार्पण करेंगे जो कि प्रधानमंत्री ऊर्जा गंगा (पीएमयूजी) परियोजना का हिस्सा है। करीब 1,190 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से निर्मित 132 किलोमीटर लंबा यह खंड पूर्व बर्धमान, हुगली और नादिया जिलों से होकर गुज़रेगा और लाखों घरों तक प्राकृतिक गैस की आपूर्ति सुगम बनाएगा। 

स्वच्छ ऊर्जा की दिशा में एक कदम बढ़ाते हुए प्रधानमंत्री दामोदर घाटी निगम के दुर्गापुर स्टील थर्मल पावर स्टेशन और रघुनाथपुर थर्मल पावर स्टेशन में स्थापित फ्लू गैस डिसल्फराइजेशन प्रणालियों का उद्घाटन करेंगे। करीब 1,457 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित इस प्रदूषण नियंत्रण पुनर्निर्माण परियोजना से उत्सर्जन में उल्लेखनीय कमी आने और वायु गुणवत्ता में सुधार होने की उम्मीद है। इसके साथ ही ऊर्जा क्षेत्र में रोज़गार सृजन को भी बढ़ावा मिलेगा।  

PM मोदी रेलवे क्षेत्र में 390 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित 36 किलोमीटर लंबी पुरुलिया-कोटशिला रेल लाइन के पूर्ण हो चुके दोहरीकरण कार्य को राष्ट्र को समर्पित करेंगे। इस परियोजना से रांची और कोलकाता के साथ जमशेदपुर, बोकारो और धनबाद जैसे प्रमुख औद्योगिक केंद्रों के बीच माल ढुलाई में वृद्धि होने की उम्मीद है, जिससे प्रचालन दक्षता में सुधार होगा और यात्रा समय कम होगा। इसके अलावा प्रधानमंत्री पश्चिम बर्धमान के तोपसी और पांडबेश्वर में सेतु भारतम योजना के तहत निर्मित दो सड़क ओवरब्रिज (आरओबी) का उद्घाटन करेंगे, जिन पर कुल 380 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश किया गया है। 

ये भी पढ़े : ‘घर जैसा महसूस हुआ’ आईएसएस से लौटने के बाद शुभांशु शुक्ला ने परिवार के साथ साझा की भावुक करने वाली तस्वीरें
 

 


utkalmailtv

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button