प्रयागराज में बड़े हनुमान जी को स्नान कराकर वापस लौटीं मां गंगा और यमुना – Utkal Mail

प्रयागराज, अमृत विचार : प्रयागराज के संगम तट पर स्थित बड़े हनुमान जी मंदिर में सावन मास के दौरान एक विशेष अनुष्ठान हुआ, जिसमें मां गंगा और यमुना ने बड़े हनुमान जी को स्नान कराया। इस अनुष्ठान के बाद मां गंगा और यमुना वापस लौट गईं।
मंदिर परिसर की सफाई और पूजन : स्नान के बाद, मंदिर परिसर की व्यापक सफाई की गई और बड़े हनुमान जी का विधि-विधान से पूजन किया गया। इस दौरान ढोल, नगाड़े, घंटा और शंख की ध्वनि मंदिर परिसर में गूंजती रही। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने बड़े हनुमान जी का दर्शन और पूजन कर आशीर्वाद लिया।
बड़े हनुमान जी की महत्ता : बड़े हनुमान जी को शहर का कोतवाल माना जाता है, जो सभी की सुरक्षा, सौभाग्य और उन्नति के आधार स्तंभ हैं। श्रृंगवेरपुर धाम के पीठाधीश्वर जगद्गुरु नारायणाचार्य स्वामी शांडिल्य जी महाराज के अनुसार, बड़े हनुमान जी की कृपा से लोगों की सुरक्षा और उन्नति का मार्ग प्रशस्त होता है। गंगा और यमुना का स्नान बड़े हनुमान जी के लिए सुख और समृद्धि का प्रतीक है।
शहर के लिए शुभ संकेत : यह अनुष्ठान शहर और जिले के लिए शुभ माना जाता है, क्योंकि बड़े हनुमान जी की कृपा से शहर की सुरक्षा और समृद्धि बनी रहती है। इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने बड़े हनुमान जी का दर्शन कर आशीर्वाद लिया ।
यह भी पढ़ें:- बाराबंकी में जमीन बिक्री में ठगी: एक ही जमीन कई बार बेचकर करोड़ों की ठगे, प्राथमिकी दर्ज