बाराबंकी में हाजी वारिस अली शाह की दरगाह पर उमड़े श्रद्धालु : सुहाने मौसम ने श्रद्धालुओं की आस्था में भरे रंग – Utkal Mail

बाराबंकी: अमृत विचार: कस्बा देवा में सूफी संत हाजी वारिस अली शाह की दरगाह पर गुरुवार को श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। बारिश की हल्की फुहारों के बीच दूर-दराज से आए जायरीन दरगाह परिसर में एकत्र हुए। श्रद्धालुओं ने हाजी साहब की मजार पर चादर चढ़ाई। उन्होंने अमन-चैन और सुख-समृद्धि की दुआएं मांगी।
दरगाह परिसर में लोगों ने सेल्फी लीं और एक-दूसरे के साथ तस्वीरें खिंचवाईं। कई श्रद्धालु पहली बार देवा शरीफ आए थे। उनके चेहरों पर श्रद्धा और आत्मिक शांति झलक रही थी। हाजी वारिस अली शाह ने अपने जीवन में “जो रब है वही राम” का संदेश दिया। उन्होंने कौमी एकता और इंसानियत की मिसाल पेश की।
उनका यह संदेश आज भी दुनिया में जीवंत है। हर धर्म के लोग यहां आकर आस्था के फूल चढ़ाते हैं। दरगाह परिसर और आसपास भारी भीड़ के बावजूद स्थानीय पुलिस का कोई कर्मचारी मौके पर तैनात नहीं था। इससे सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठे। बारिश की रिमझिम फुहारों के बीच भी श्रद्धालुओं का उत्साह बना रहा। पूरा माहौल आध्यात्मिक ऊर्जा और श्रद्धा से भरा रहा।
यह भी पढ़ें:- ड्यूटी पर तैनात स्टेशन मास्टर पर घात लगाकर हमला : गोण्डा में लंबे समय से चल रहा जमीन विवाद