भारत

Bomb Threat: दिल्ली में 20 से अधिक स्कूलों को सुबह-सुबह फिर मिली बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस और दमकल की टीमें तैनात – Utkal Mail

दिल्लीः राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में स्कूलों और कॉलेजों को बार-बार बम से उड़ाने की धमकियां मिल रही हैं। अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली के 20 से ज्यादा स्कूलों को ईमेल के जरिए बम की धमकी प्राप्त हुई है। खास तौर पर पश्चिम विहार के रिचमंड ग्लोबल स्कूल को भी ऐसी ही धमकी मिली। जैसे ही यह सूचना मिली, दिल्ली पुलिस, बम निरोधक दस्ता, श्वान दस्ता और दमकल विभाग की टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं और जांच शुरू कर दी। 

दिल्ली अग्निशमन सेवा के एक अधिकारी ने बताया कि जांच अभी जारी है। पिछले तीन दिनों में दिल्ली के 10 स्कूलों और एक कॉलेज को बम की धमकी वाले ईमेल मिल चुके हैं, जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की और स्कूलों को अस्थायी तौर पर बंद कर दिया गया। 

पश्चिम विहार और रोहिणी में बम की धमकी

पश्चिम विहार के रिचमंड ग्लोबल स्कूल को शुक्रवार सुबह-सुबह 4:55 बजे ईमेल के जरिए बम की धमकी मिली। सूचना मिलते ही पुलिस ही बम निरोधक दस्त, श्वान दस्ता और दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे और स्कूल परिसर की गहन तलाशी शुरू की। अभी तक कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है। तलाशी पूरी होने के बाद ही छात्रों को स्कूल में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। इसके अलावा, रोहिणी सेक्टर-3 के अभिनव पब्लिक स्कूल को भी ऐसी ही धमकी मिली है। 

पिछले तीन दिनों में बढ़ी धमकियां

बुधवार को दिल्ली के पांच निजी स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद शहर में दहशत का माहौल है। धमकी मिलने के बाद स्कूल परिसरों को तुरंत खाली कराया गया और गहन जांच की गई, लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। पुलिस ने इन धमकियों को झूठा करार दिया है। 

दिल्ली के शैक्षणिक संस्थानों को लगातार तीसरे दिन बम की धमकी वाले ईमेल मिले हैं। अग्निशमन विभाग के अनुसार, द्वारका के सेंट थॉमस स्कूल को सुबह 5:26 बजे, वसंत कुंज के वसंत वैली स्कूल को सुबह 6:30 बजे, हौज खास के मदर इंटरनेशनल स्कूल को सुबह 8:12 बजे और पश्चिम विहार के रिचमंड ग्लोबल स्कूल को सुबह 8:11 बजे धमकी भरे ईमेल प्राप्त हुए।

तीन दिनों में 10 स्कूलों और एक कॉलेज को निशाना

पुलिस के अनुसार, पिछले तीन दिनों में दिल्ली के 10 स्कूलों और एक कॉलेज को बम की धमकी मिल चुकी है। इनमें सेंट थॉमस स्कूल, वसंत वैली स्कूल, मदर इंटरनेशनल स्कूल, रिचमंड ग्लोबल स्कूल और लोदी एस्टेट का सरदार पटेल विद्यालय शामिल हैं। सरदार पटेल विद्यालय को भी धमकी भरा ईमेल मिला था, जिसके बाद वहां गहन जांच की गई, लेकिन बुधवार शाम तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। 

स्कूलों का बयान और अभिभावकों को सूचना

सरदार पटेल विद्यालय के अधिकारियों ने अभिभावकों को ईमेल भेजकर सूचित किया कि बम धमकी और पुलिस की सलाह के कारण स्कूल को बंद रखा गया है। सेंट थॉमस स्कूल को 24 घंटे से भी कम समय में दूसरी बार बम की धमकी मिली। कुल मिलाकर, दिल्ली के 9 स्कूलों को बम की धमकी के 10 ईमेल प्राप्त हुए हैं। पुलिस और अन्य टीमें स्थिति पर नजर रख रही हैं और जांच में कोई कोताही नहीं बरती जा रही।

यह भी पढ़ेः भारत की बड़ी कूटनीतिक जीत, अमेरिका ने TRF को घोषित किया आतंकवादी संगठन 


utkalmailtv

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button