मां विंध्यवासिनी धाम मंदिर के चारों ओर किया जायेगा रिंग रोड का निर्माण: अयोध्या और काशी की तर्ज पर होगा चौड़ीकरण, जानिए पूरा मास्टर प्लान – Utkal Mail

मिर्जापुर। प्रसिद्ध विंध्याचल धाम में कोरिडोर निर्माण के बाद दूसरे चरण में श्रद्धालुओं की सुविधा को दृष्टिगत मंदिर के चारों ओर रिंग रोड का निर्माण किया जाएगा। साथ ही साथ गंगा घाटों के रास्तों को चौड़ा करने की योजना बनाई गई है। अयोध्या और काशी विश्वनाथ मंदिर के साथ प्रसिद्ध सिद्धपीठ विंध्य क्षेत्र की अधिष्ठात्री देवी मां विंध्यवासिनी देवी के मंदिर को कोरिडोर बनाया गया है।
विंध्याचल मंदिर के बाद त्रिकोण पथ पर स्थित मां अष्टभुजा एवं काली मंदिर में कोरिडोर निर्माण कार्य शुरू किया जा चुका है। जिला कलेक्टर प्रियंका निरंजन ने बताया कि कोरिडोर निर्माण के बाद यहां दर्शनार्थियों की संख्या में कई गुना वृद्धि हुई है। उन्होंने बताया कि पहले वर्ष भर में संख्या लाखों में थी। अब दो से तीन करोड़ हो गई है।
ऐसे में यात्रियों की संख्या को देखते हुए और सुविधाएं उपलब्ध कराने की योजना बनाई गई है। जिलाधिकारी ने बताया कि दूसरे चरण में विंध्याचल धाम सहित यहां की प्रमुख गलियां जो गंगा घाटों की ओर जा रही है।उन रास्तों को चौड़ा किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि क्षेत्र के चारों ओर रिंग रोड निर्माण के लिए विस्तृत प्रस्ताव बन रहा है। उन्होने पहले से चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण भी किया। दीवान घाट पर एक बीधे क्षेत्र में बनने वाले सत्संग भवन स्थल का निरीक्षण एवं पुराने वीआईपी मार्ग पर लगाए जा रहे टीन सेंड कार्य की गुणवत्ता का निर्देश दिए।
ये भी पढ़े : मुक्तेश्वर महादेव की आराधना से पूरी होगी मनोकामना, बाणासुर की पुत्री उषा करती थी शिव की आराधना