भारत

दुर्गापुर में गरजे पीएम मोदी, कहा- बंगाल के विकास की राह में दीवार है TMC सरकार, ढहाने की जरूरत – Utkal Mail

दुर्गापुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पश्चिम बंगाल की तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की सरकार को राज्य में निवेश रोजगार और विकास की ‘राह में बाधक दीवार’ बताते हुए कहा कि टीएमसी की दीवार ढहेगी तभी राज्य प्रगति के रास्ते पर बढ़ पाएगा। पीएम मोदी ने यहां भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) द्वारा आयोजित एक सभा को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि टीएमसी के भ्रष्टाचार , उगाही और अराजकता के कारण देश और दुनिया के निवेशक साधन सम्पन्न पश्चिम बंगाल में निवेश से डरते हैं। कभी उन्नत औद्योगिकी प्रदेश रहे इस प्रांत में दुर्गापुर और आसनसोल औद्योगिक बेल्ट में उद्योग बंद हो रहे हैं। प्रदेश के युवाओं को रोजी रोटी के लिए दूसरे राज्यों में जाना पड़ रहा है।

पीएम मोदी ने कहा, ‘ मैं यकीन दिलाने आया हूं कि पश्चिम बंगाल की स्थित को बदला जा सकता है। भाजपा के सत्ता में आने के कुछ ही वर्ष में पश्चिम बंगाल देश का एक सबसे उन्नत औद्योगिक राज्य बन सकता है ।” उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल पहले निर्यात का केंद्र था। यहां प्राकृतिक संसाधन है। राज्य में मेक इन इंडिया को शक्ति देने के हर साधन मौजूद है पर पश्चिम बंगाल की टीएमसी सरकार विकास की राह में दीवार बन कर खड़ी है। जिस दिन यह दीवार गिरी , राज्य नयी गति से आगे बढ़ेगा। टीएमसी शासन की दीवार गिरेगी तो बदलाव आएगा।”

उन्होंने असम और त्रिपुरा में भाजपा सरकारों के नेतृत्व में तेज गति से हो रहे विकास का उल्लेख करते हुए पश्चिम बंगाल से जनता से भाजपा को अवसर देने, राज्य में परिवर्तन लाने की अपील की। प्रधानमंत्री ने कहा कि दुनिया को भारत से पहली महिला एलोपैथिक चिकित्सक देने वाले इस राज्य में आज बेटियां अस्पताल और कालेजों में सुरक्षित नहीं है। उनके खिलाफ अत्याचार करने वालों को टीएमसी के नेता और सरकार बचाने में लग जाते हैं। उन्होंने राज्य के लोगों से भाजपा को एक मौका देने की आह्वान करते हुए कहा कि भाजपा को सरकार का मौका मिला तो राज्य कुछ ही वर्ष में पुन: औद्योगिक रूप से अग्रणी राज्यों में होगा। 

पीएम मोदी ने कहा , ‘टीएमसी की सरकार ने बंगाल की एजुकेशन व्यवस्था को अपराध और भ्रष्टाचार के हवाले कर दिया है। हजारों योग्य शिक्षक आज बेरोजगार हैं, इसकी सबसे बड़ी वजह है, टीएमसी का भ्रष्टाचार। इससे हजारों परिवारों पर संकट आया है और लाखों बच्चों का भविष्य टीचर की कमी के कारण अंधेरे में हैं।” प्रधानमंत्री ने कहा, ‘टीएमसी ने बंगाल के वर्तमान और भविष्य, दोनों को संकट में डाल दिया है।भाजपा की ओर से मैं आपसे आग्रह करता हूं, एक बार भाजपा को अवसर दीजिए। एक ऐसी सरकार चुनिए, जो कामदार हो, ईमानदार हो और दमदार हो।” 

रैली में पश्चिम बंगाल विधान सभा में विपक्ष के नेता सुवेन्दु अधिकारी ने प्रधानमंत्री का स्वागत किया। श्री मोदी ने इससे पहले दुर्गापुर में 5400 करोड़ रुपये की परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास किया था। उन्होंने उसका उल्लेख करते हुए कहा कि सावन के पवित्र महीने में उन्हें पश्चिम बंगाल के विकास पर्व में शामिल होने का अवसर मिला है। 

उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल की घरती देश के पहले उद्योग मंत्री डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की धरती, बीसी राय जैसे स्वप्नदर्शी महापुरुषों की धरती रही है। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल एक समय भारत के विकास का केंद्र हुआ करता था, देश भर से लोग यहां रोजगार के लिए आते थे। आज स्थिति बिल्कुल पलट गयी। पश्चिम बंगाल का युवा पलायन के लिए मजबूर है। यहां के नौजवान छोटे काम के लिए दूसरे राज्यों में जाने को मजबूर है। उद्योगों पर ताले लग रहे हैं। 

पीएम मोदी ने कहा, ‘बंगाल बदलाव चाहता है, बंगाल विकास चाहता है।’ उन्होंने कहा कि बंगाल के उद्योगों को नयी प्रौद्योगिकी की जरूरत है। गैस पाइप लाइन से यहां के उद्योगों को नया जीवन देगी। इससे पीएनजी वाली गाड़ियां चलेंगी, लोगों के पैसे बचेंगे। नए रोजगार खड़े होंगे युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे। प्रधानमंत्री ने कहा कि एक समय गैस कनेक्शन आम लोगों के लिए सपना था। आज सब घरों को गैस मिल रही है। हमारा प्रयास है कि अब हर गर में रसोईं तक गैस पाइप से पहुंच जैसे पानी पहुंचता है। 

मोदीने कहा ‘विकसित बंगाल मोदी की गारंटी, विकसित बंगाल भाजपा का संकल्प दुर्गापुर बेल्ट को पुन: उसका गौरव दिलाना है। पर जब तक यहां टीएमसी सरकार रहेगी, वह ऐसा नहीं होने देगी। टीएमसी की नीतियां निवेश विरोधी नौकरी विरोधी हैं। उन्होंने कहा कि जहां मुर्शिदाबाद जैसे दंगे हो जाते हों, जहां पुलिस एकतरफा कार्रवाई करती हो वहां कोई कैसे निवेश कर सकता है। 

उन्होंने कहा कि राज्य की टीएमसी सरकार लोगों की जान और दुकान की रक्षा नहीं कर सकती तो निवेशकों को चिंता होती है। उन्होंने कहा कि दुनिया भर के निवेशक पश्चिम बंगाल की संभावनाओं को देखते हैं पर यहां की सिंडेकट व्यवस्था, निवेशकों से पैसे वसूलने का धंधा और टीएमसी का गुंडा टैक्स तथा माफिया तंत्र पश्चिम बंगाल में निवेश को रोकता है।राज्य सरकार की नीतियों में स्थिरता की गारंटी नहीं है, यही कारण है कि टीएमसी राज में सैकड़ों कंपनियां राज्य छोड़ चुकी हैं इसीलिए यहां का हाल बेहाल हो गया है। 

यह भी पढ़ें:-लखनऊ : रेरा ने अपग्रेड की टेलीफोन प्रणाली, नंबर जारी


utkalmailtv

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button