टेक्नोलॉजी

Oneplus को ठिकाने लगाने आ रहा iQOO का धाकड़ स्मार्टफोन, स्मार्ट फीचर्स के साथ मिलेगी चकाचक कैमरा क्वालिटी – Utkal Mail


Oneplus को ठिकाने लगाने आ रहा iQOO का धाकड़ स्मार्टफोन, स्मार्ट फीचर्स के साथ मिलेगी चकाचक कैमरा क्वालिटी, ग्लोबल मार्केट में कई सेगमेंट के स्मार्टफोन्स आ चुके हैं. कुछ मिड-रेज, कुछ बजट फोन्स तो कुछ फ्लैगशिप फोन्स. सबसे ज्यादा डिमांड मिड-रेंज स्मार्टफोन्स की होती है. क्योंकि इस सेगमेंट में अच्छे फीचर्स मिल जाते हैं. कभी-कभी तो फोन में वो फीचर मिलते हैं, जो फ्लैगशिप फोन्स में नहीं मिल पाते. iQOO चीन में 31 अगस्त को iQOO Z8 सीरीज को लॉन्च करने वाला है. कंपनी ने वीबो पोस्ट में कंपनी ने iQOO Z8 के कलर वेरिएंट और शानदार कैमरा क्वालिटी की पुष्टि की है।

iQOO Z8 का फैंटास्टिक कैमरा सेटअप

इस स्मार्टफोन में मिलेगी लाजवाब की कैमरा क्वालिटी ब्रांड ने तय किया है कि iQOO Z8 में ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलिजेशन (OIS) सहित 64-मेगापिक्सल की प्रमुख कैमरा प्रदान की जाएगी. उन्होंने एक अलग वीबो पोस्ट में खुलासा किया है कि इस कैमरे से 2x पोर्ट्रेट शॉट्स भी कैप्चर किए जा सकते हैं. आनुभवी विश्लेषकों के अनुसार, Z8 में 64-मेगापिक्सल और 2-मेगापिक्सल के डुअल-कैमरा सिस्टम की सम्भावना है।

Oneplus को ठिकाने लगाने आ रहा iQOO का धाकड़ स्मार्टफोन, स्मार्ट फीचर्स के साथ मिलेगी चकाचक कैमरा क्वालिटी

यह भी पड़े:- OnePlus का खेला मचा देगा Realme का धांसू स्मार्टफोन, 108MP कैमरा क्वालिटी के साथ दमदार बैटरी, देखे कीमत

iQOO Z8 में मिलेंगे ये कलर ऑप्शन

इसके कलर ऑप्शन की बात करे तो iQOO ने iQOO Z8 के विभिन्न कलर वेरिएंट्स की पुष्टि की है. फोन मून पोर्सिलेन व्हाइट, याओये ब्लैक और होशिनो ब्लू कलर में आएगा।

iQOO Z8 का स्पेसिफिकेशन

अगर इसके स्पेसिफिकेशन की बात करे तो इस स्मार्टफोन में iQOO Z8 में 6.64-इंच FHD+ LCD पैनल होगा, जिसमें 120Hz की रिफ्रेश रेट होगा. इस हैंडसेट को डाइमेंशन 8200 चिपसेट से संचालित किया जाएगा और इसमें 120W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी होगी. iQOO Z8 में 12 GB की LPDDR5 रैम और 512 GB की UFS 3.1 स्टोरेज की उम्मीद है. इस स्मार्टफोन में आपको अमेजिंग कैमरा क्वालिटी देखने को मिल जायेगी iQOO Z8 में iQOO का ओरिजिनओएस 3.0-आधारित एंड्रॉइड 13 प्रीलोडेड हो गया इसमें सेल्फी के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा और पीछे की तरफ 64MP + 2MP का डुअल-कैमरा सिस्टम होने की प्रतीति है. इसके साथ-साथ, यह सुरक्षा के लिए साइड-फेसिंग फिंगरप्रिंट स्कैनर से लैस होगा।

image 753

Oneplus को ठिकाने लगाने आ रहा iQOO का धाकड़ स्मार्टफोन, स्मार्ट फीचर्स के साथ मिलेगी चकाचक कैमरा क्वालिटी

यह भी पढ़े:- 10 हजार से भी कम कीमत में लांच हुआ POCO का 5G स्मार्टफोन, 50MP कैमरा और धाकड़ बैटरी से मचा रहा भौकाल

iQOO Z8x जानकारी

आपको बता दे की iQOO Z8 के साथ iQOO Z8x भी लॉन्च होगा. इस नए फोन में स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 चिपसेट, 12 GB तक LPDDR4x रैम, 256 GB तक UFS 2.2 स्टोरेज, 44W फास्ट चार्जिंग के साथ 6,000mAh की बैटरी और 50MP का डुअल-कैमरा सिस्टम होने की संभावना है।


utkalmailtv

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button