वेस्टइंडीज चैंपियंस की शानदार वापसी… क्रिकेट इतिहास की सबसे महंगी जर्सी के साथ नजर आएंगे स्टार खिलाड़ी – Utkal Mail

बर्मिंघमः वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (डब्ल्यूसीएल) 2025 में वेस्टइंडीज चैंपियंस की टीम क्रिकेट के मैदान पर तहलका मचाने को तैयार है। इस टीम में क्रिस गेल, डीजे ब्रावो और कीरोन पोलार्ड जैसे दिग्गज खिलाड़ी शामिल हैं, जो अपनी शानदार खेल प्रतिभा के लिए जाने जाते हैं। यह टूर्नामेंट 18 जुलाई से 2 अगस्त 2025 तक बर्मिंघम, नॉर्थम्प्टन, लीसेस्टर और लीड्स में आयोजित होगा। इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) द्वारा मान्यता प्राप्त यह ग्रीष्मकालीन आयोजन क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक यादगार अनुभव होगा, जिसमें बीते युग के दिग्गज खिलाड़ी एक मंच पर नजर आएंगे।
क्रिकेट इतिहास की सबसे महंगी जर्सी
वेस्टइंडीज चैंपियंस की जर्सी इस बार खास होगी, क्योंकि यह क्रिकेट इतिहास की सबसे महंगी जर्सी होने का गौरव हासिल करेगी। दुबई के लग्जरी ब्रांड लोरेंज ने चैनल2 ग्रुप कॉर्पोरेशन के साथ मिलकर इस अनूठी जर्सी को डिजाइन किया है। 18 कैरेट शुद्ध सोने से सजी यह जर्सी 30 ग्राम, 20 ग्राम और 10 ग्राम के वेरिएंट में उपलब्ध होगी। यह जर्सी न केवल एक स्पोर्ट्सवियर है, बल्कि वेस्टइंडीज क्रिकेट की समृद्ध विरासत और गौरवशाली इतिहास का प्रतीक भी है।
वेस्टइंडीज क्रिकेट को श्रद्धांजलि
लोरेंज के संस्थापक राज करण दुग्गल ने इस जर्सी को वेस्टइंडीज क्रिकेट के महान खिलाड़ियों, जैसे सर क्लाइव लॉयड से लेकर क्रिस गेल और समकालीन सितारों, को समर्पित बताया। उन्होंने कहा, “यह जर्सी सिर्फ एक परिधान नहीं, बल्कि क्रिकेट के इतिहास का एक जीवंत हिस्सा है। यह शिल्प कौशल, सांस्कृतिक गौरव और खेल की उत्कृष्टता का अनूठा संगम है। यह जर्सी क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक संग्रहणीय वस्तु और वैश्विक स्तर पर विलासिता का प्रतीक है।”
डब्ल्यूसीएल 2025 में ट्रॉफी जीतने का लक्ष्य
चैनल2 ग्रुप कॉर्पोरेशन के अध्यक्ष और वेस्टइंडीज चैंपियंस के मालिक अजय सेठी ने कहा, “हमारी टीम में कई महान खिलाड़ी हैं, और यह जर्सी वेस्टइंडीज क्रिकेट के सभी दिग्गजों को सम्मानित करती है। डब्ल्यूसीएल 2025 दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित क्रिकेट टूर्नामेंटों में से एक है, और हमारा लक्ष्य इस बार ट्रॉफी अपने नाम करना है।”
क्रिकेट सितारों का महाकुंभ
डब्ल्यूसीएल 2025 में वेस्टइंडीज चैंपियंस के अलावा कई अन्य दिग्गज खिलाड़ी भी हिस्सा लेंगे, जिनमें युवराज सिंह, हरभजन सिंह, शिखर धवन, सुरेश रैना, ब्रेट ली, क्रिस लिन, शॉन मार्श, इयोन मोर्गन, मोइन अली, सर एलेस्टेयर कुक, एबी डिविलियर्स, हाशिम अमला, क्रिस मॉरिस और वेन पार्नेल जैसे नाम शामिल हैं। यह टूर्नामेंट क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक अनूठा अनुभव होगा, जहां पुराने और नए सितारे एक साथ मैदान पर उतरेंगे।
यह भी पढ़ेः कांवड़िये के पैर दबाते महिला पुलिस अधिकारी की अखिलेश यादव ने की तारीफ, कहा- ‘सेवा का भाव अच्छा है अगर…’