खेल

FIDE Women's World Cup: भारतीय खिलाड़ी का सेमीफाइनल में प्रवेश पक्का, दमदार प्रदर्शन ने बदला खेल का रूख – Utkal Mail

बातुमी (जॉर्जिया)। फिडे महिला शतरंज विश्व कप में भारत की ओर से शानदार प्रदर्शन जारी है, और कम से कम एक भारतीय खिलाड़ी का सेमीफाइनल में पहुंचना सुनिश्चित हो गया है। इस प्रतियोगिता में ग्रैंडमास्टर कोनेरू हम्पी खिताब की प्रबल दावेदार के रूप में उभरी हैं और वह क्वार्टर फाइनल में चीन की युक्सिन सोंग के खिलाफ मुकाबला करेंगी।  

भारतीय खिलाड़ियों का दमदार प्रदर्शन  

इस टूर्नामेंट में भारत की चार शतरंज खिलाड़ियों ने क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की की है। इनमें विश्व स्तर पर कई खिताब जीत चुकीं और टूर्नामेंट की शीर्ष रेटिंग वाली खिलाड़ी कोनेरू हम्पी के साथ-साथ डी हरिका, दिव्या देशमुख और आर वैशाली शामिल हैं। यह ऐतिहासिक क्षण है, क्योंकि ऐसा पहली बार हुआ है कि किसी एक देश की चार खिलाड़ी इस प्रतियोगिता के क्वार्टर फाइनल तक पहुंची हैं।  

क्वार्टर फाइनल में रोमांचक मुकाबले  

क्वार्टर फाइनल में डी हरिका और दिव्या देशमुख के बीच भारतीय खिलाड़ियों का आमना-सामना होगा, जिससे यह तय है कि कम से कम एक भारतीय खिलाड़ी सेमीफाइनल में प्रवेश करेगी। दूसरी ओर, आर वैशाली को सबसे कठिन चुनौती का सामना करना पड़ेगा, क्योंकि उनका मुकाबला पूर्व विश्व चैंपियन चीन की तान झोंगयी से है। इस तरह, भारत की तीन खिलाड़ियों के पास सेमीफाइनल में जगह बनाने का सुनहरा अवसर है।  

अन्य मुकाबले और टूर्नामेंट का महत्व  

एक अन्य क्वार्टर फाइनल में जॉर्जिया की नाना दजाग्निडेज़ का सामना चीन की टिंगजी लेई से होगा। यह प्रतियोगिता न केवल प्रतिष्ठित है, बल्कि अगले महिला कैंडिडेट्स टूर्नामेंट के लिए क्वालीफायर का काम भी करती है, जिससे इसका महत्व और बढ़ जाता है।  

भारतीय खिलाड़ियों के इस शानदार प्रदर्शन ने विश्व शतरंज में भारत की बढ़ती ताकत को एक बार फिर साबित किया है।

यह भी पढ़ेः UPSC CISF AC भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी, डायरेक्ट लिंक से चेक करें रैंक


utkalmailtv

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button