बिहार: चंदन मिश्रा हत्याकांड के पांचों आरोपी आरोपी कोलकाता से गिरफ्तार, पटना के पारस अस्पताल में हुआ था शुटआउट – Utkal Mail

कोलकाता। बिहार में पटना के एक अस्पताल में गैंगस्टर चंदन मिश्रा की हत्या में शामिल पांच संदिग्ध हमलावरों को शनिवार तड़के कोलकाता के न्यू टाउन स्थित एक आलीशान आवासीय परिसर से गिरफ्तार किया गया।आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी। पटना पुलिस और बिहार के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) की टीमों ने पश्चिम बंगाल एसटीएफ के साथ मिलकर कल पुरुलिया और न्यू टाउन इलाके में गहन तलाशी अभियान चलाया।
संदिग्धों को आज सुबह न्यू टाउन के आईटी हब, साल्ट लेक स्थित एक बड़े आवासीय परिसर, शुखोबृष्टि अबासन से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार संदिग्धों से उनकी पहचान और आवासीय परिसर में आने के उद्देश्य का पता लगाने के लिए बंगाल एसटीएफ के एक केंद्र में गहन पूछताछ की जा रही है।
आवासीय परिसर (शुखोबृष्टि अबासन) नौ जून, 2021 को पश्चिम बंगाल एसटीएफ के साथ मुठभेड़ में पंजाब के गैंगस्टरों को मार गिराये जाने के दौरान हुयी मुठभेड़ के लिए भी जाना जाता है। इन गिरफ्तारियों के बाद परिसर के निवासियों ने सुरक्षा को लेकर आशंका और चिंता व्यक्त की है।
पटना से सीसीटीवी फुटेज की एक रिपोर्ट के अनुसार पांच सदस्यों का एक गिरोह पारस अस्पताल के गहन चिकित्सा कक्ष (आईसीयू) में घुसता हुआ देखा गया, जहां उन्होंने जमानत पर रिहा हुए एक सजायाफ्ता चंदन मिश्रा की गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या के बाद हमलावरों को कथित तौर पर बाइक चलाते हुए जश्न मनाते देखा गया।
हत्या को अंजाम देने वाले हमलावरों को पारस अस्पताल में चंदन मिश्रा के कमरा नंबर 209 के बारे में पहले से जानकारी थी और हमले का नेतृत्व कुख्यात अपराधी तौसीफ बादशाह ने किया था। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि जांच के लिए अभी तक पांचों संदिग्धों के नामों का खुलासा नहीं किया गया है।
बिहार पुलिस ने पुरुलिया जिला जेल का भी दौरा किया, जहां गैंगस्टर शेरू सिंह हत्या सहित विभिन्न अपराधों के लिए कैद है। सूत्रों ने बताया कि गिरफ्तार किये गये पांचों संदिग्धों को शहर की एक अदालत में पेश किया जायेगा और फिर आगे की जांच के लिए पटना स्थानांतरित किया जायेगा।