तस्करी कर बिहार जा रही 30 लाख की शराब बरामद, दो गिरफ्तार, गोसाईंगज पुलिस ने किया अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश – Utkal Mail

गोसाईंगंज, अमृत विचार: गोसाईंगंज पुलिस ने शनिवार को अंतरराज्यीय शराब तस्करों के गिरोह का खुलासा किया। इस गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया। उनके पास से डीसीएम में लदी 30 लाख रुपये की 14484 बोतल शराब बरामद की है। पुलिस के मुताबिक आरोपी पंजाब व हरियाणा से सस्ती शराब लाकर बिहार में तीन गुना दामों पर बेचते थे।
डीसीपी दक्षिणी निपुण अग्रवाल के मुताबिक पकड़े गये आरोपियों में चालक उज्जैन के खांचरोद निवासी दिनेश कुमार और जगदीश है। दोनों डीसीएम में पाइप के बीच छिपाकर शराब बिहार लेकर जा रहे थे। पुलिस ने गाड़ी रोककर पूछताछ की तो सही कुछ बता नहीं सके। बताया कि लोहे की पाइप लदी हुई है। उसका बिल मांगा गया तो आरके इंटरप्राइजेज दिल्ली से जारी दस टन लोहे के पाइप का बिल दिखाया गया। जो कि विपिन इंटरप्राइजेज असम के नाम बना था। गाड़ी चेक करने पर देखा गया कि 1.5 फुट लंबाई की पाइप जिसपर काफी मात्रा में वेल्डिंग की गई थी। डीसीएम के ऊपर 120 पाइप 20 फुट लंबाई की लदी हुई थी। उसको नीचे उतारा गया तो पाइक के अंदर अलग-अलग तरह की हिमांचल प्रदेश की शराब मिली। चंडीगढ़ में ही बेचने के लिए वैध है। यही नहीं गाड़ी के फर्जी कागजात भी दिखाए थे।
डीसीपी ने बताया कि ट्रक चंडीगढ़ से अंबाला, हाथरस, आगरा एक्सप्रेस-वे होते हुए लखनऊ, पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे होते हुए बिहार (पटना के पास) ले जाने की योजना थी। जगह-2 पर होटल या ढाबे पर रुककर सिग्नल मोबाइल ऐप के माध्यम से मालिक के सम्पर्क में रहते हैं।
यह भी पढ़ेः Lucknow News: एनबीआरआई से चंदन का पेड़ काट ले गए चोर