बिहार में रोजगार मेले की भीड़ पर राहुल गांधी का सरकार पर निशाना, कहा- खोखले वादों और लंबे-चौड़े भाषणों में युवा फंसने वाले नहीं – Utkal Mail

नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने बिहार में आयोजित एक रोजगार मेले में बेरोजगार युवाओं की भारी भीड़ को देखते हुए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि बिहार के युवा अब खोखले वादों और लंबे-चौड़े भाषणों के जाल में फंसने वाले नहीं हैं। वे रोजगार की गारंटी चाहते हैं, और यह जिम्मेदारी केवल कांग्रेस के नेतृत्व वाला इंडिया गठबंधन ही पूरी कर सकता है।
रोजगार मेले की भीड़
राहुल गांधी ने बिहार के रोजगार मेले में उमड़ी भीड़ को एक सशक्त संदेश बताया। उन्होंने कहा कि यह भीड़ केवल संख्या नहीं, बल्कि बिहार के प्रतिभाशाली युवाओं की उस पीड़ा का प्रतीक है, जिन्हें सरकार रोजगार के अवसर प्रदान करने में नाकाम रही है। बिहार का युवा अब भाषणों से नहीं, बल्कि सम्मानजनक रोजगार से अपने भविष्य को संवारना चाहता है। उन्होंने जोर देकर कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली सरकार बिहार के युवाओं को रोजगार देने में पूरी तरह विफल साबित हुई है।
बेरोजगारी और पलायन
राहुल गांधी ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, “बिहार में रोजगार मेले की भीड़ सिर्फ एकत्रित लोग नहीं, बल्कि यह एक संदेश है कि बिहार का युवा अब वादों से नहीं, बल्कि रोजगार से अपनी जिंदगी संवारना चाहता है। भाजपा और नीतीश सरकार की नीतियों ने बिहार को बेरोजगारी की भट्टी में झोंक दिया है। लाखों युवाओं को रोजी-रोटी की तलाश में अपने गांव, परिवार और जड़ों को छोड़कर पलायन करना पड़ रहा है। बिहार के युवा मेहनती, काबिल और होनहार हैं। उन्हें बस स्थानीय और सम्मानजनक रोजगार की जरूरत है।”
इंडिया गठबंधन का वादा
राहुल गांधी ने कहा कि अब बिहार में बदलाव की शुरुआत हो चुकी है। कांग्रेस और इंडिया गठबंधन केवल आश्वासन नहीं, बल्कि ठोस समाधान लेकर आए हैं। उन्होंने कहा, “हमारा लक्ष्य स्पष्ट है – हर हुनर को उसका हक, हर युवा को रोजगार, पलायन पर रोक, और हर परिवार को एकजुट रखना। यही रास्ता बिहार को समृद्धि की ओर ले जाएगा।”
यह भी पढ़ेः ‘हम मारुति स्तोत्र पढ़ते हैं आप पढ़ें हनुमान चालीसा’, मराठी भाषा विवाद के बीच उद्धव ठाकरे ने दिया बड़ा बयान