IND vs ENG: भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में नई ट्रॉफी का हुआ नामकरण, बोले महान बल्लेबाज… – Utkal Mail

नई दिल्लीः भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाली टेस्ट क्रिकेट सीरीज को अब सचिन तेंदुलकर-जेम्स एंडरसन ट्रॉफी के नाम से जाना जाएगा। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) और इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने संयुक्त रूप से यह निर्णय लिया। पहले यह सीरीज पटौदी ट्रॉफी के नाम से आयोजित होती थी, जो भारत के पूर्व कप्तान इफ्तिखार अली खान पटौदी और उनके पुत्र मंसूर अली खान पटौदी की याद में थी।
जेम्स एंडरसन का भावुक बयान
इंग्लैंड के महान तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने इस सम्मान पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की। उन्होंने स्काई स्पोर्ट्स को बताया, “अपना नाम सचिन तेंदुलकर जैसे दिग्गज के साथ ट्रॉफी पर देखना मेरे लिए अजीब और सम्मानजनक है। सचिन क्रिकेट इतिहास के सबसे महान खिलाड़ियों में से एक हैं। मैंने बचपन से उन्हें खेलते देखा और उनके खिलाफ भी खेला। उन्होंने पूरे करियर में एक देश की उम्मीदों का बोझ उठाया। उनके साथ यह सम्मान साझा करना मेरे लिए गर्व की बात है।”
दोनों दिग्गजों का शानदार रिकॉर्ड
सचिन तेंदुलकर ने टेस्ट क्रिकेट में 200 मैच खेले और इस प्रारूप में सबसे ज्यादा रन बनाने का विश्व रिकॉर्ड अपने नाम किया। दूसरी ओर, जेम्स एंडरसन, जिन्होंने पिछले साल क्रिकेट से संन्यास लिया, ने 188 टेस्ट मैचों में 704 विकेट हासिल किए। वे टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज हैं।
ट्रॉफी का महत्व
सचिन-एंडरसन ट्रॉफी न केवल दो महान क्रिकेटरों के योगदान को सम्मानित करती है, बल्कि भारत और इंग्लैंड के बीच क्रिकेट की ऐतिहासिक प्रतिद्वंद्विता को भी नया आयाम देती है। यह नामकरण क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक विशेष क्षण है, जो इन दोनों दिग्गजों की विरासत को हमेशा याद रखेगा।
यह भी पढ़ेः IND vs ENG: भारतीय कप्तान ने बल्लेबाजों को ठहराया हार का जिम्मेदार, बोलीं- हमें करना था बेहतर प्रदर्शन