Kishtwar Encounter: किश्तवाड़ में सुरक्षा बलों की आतंकियों के साथ मुठभेड़, सर्च ऑपरेशन शुरू – Utkal Mail

जम्मू। जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में रविवार को सुरक्षा बलों की आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ शुरू हो गयी। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक सेना और पुलिस ने विशेष सूचना के आधार पर किश्तवाड़ सेक्टर के हदल गाल इलाके में अभियान छेड़ा है। उन्होंने बताया कि इसी दौरान सुरक्षा बलों का आतंकवादियों से सामना हो गया।
सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि किश्तवाड़ के एक जंगल में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच गोलीबारी तब हुई, जब पुलिस ने भारतीय सेना की सहायता से दच्छन और नागसेनी के बीच स्थित खानकू जंगल में आतंकवादियों की संदिग्ध गतिविधि की सूचना मिलने पर घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया।
सर्च ऑपरेशन के दौरान छिपे हुए आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी, इसके बाद जवानों ने जवाबी कार्रवाई की। इलाके को पूरी तरह से घेर लिया है। इलाके में अतिरिक्त बल भेजा गया है। आतंकवादियों का पता लगाने और उन्हें मार गिराने के लिए तलाशी अभियान जारी है।