नोएडा: पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़, लूटपाट करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार – Utkal Mail

नोएडा (उत्तर प्रदेश)। नोएडा पुलिस ने लोगों को ऑटो रिक्शा में बैठाकर उनसे लूटपाट करने के आरोपी तीन बदमाशों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान बदायूं जिले के निवासी विकास (22), पंकज प्रजापति (23) और कार्तिक (24) के रूप में हुई है जिनमें से विकास तथा पंकज मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली लगने से घायल हो गए। उन्होंने बताया कि इन बदमाशों ने 14 जुलाई को एक सॉफ्टवेयर कंपनी में काम करने वाले इंजीनियर सत्यम मद्धेशिया को ऑटो रिक्शा में बैठाकर उनका लैपटॉप, मोबाइल फोन, नकदी आदि लूट ली थी। उन्होंने बताया कि इस घटना के संबंध में मुकदमा दर्ज कर पुलिस इन आरोपियों की तलाश कर रही थी।
पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) यमुना प्रसाद ने बताया कि रविवार रात सेक्टर-126 थाना पुलिस सेक्टर-133 के पास अवरोधक लगाकर वाहनों की जांच कर रही थी तभी एक संदिग्ध ऑटो आता दिखा जिसे पुलिस ने रुकने का इशारा किया लेकिन ऑटो में सवार लोगों ने पुलिस पर गोली चला दी और वहां से भाग गए।
उन्होंने कहा, ‘‘पुलिस ने पीछा कर बदमाशों को घेर लिया और खुद को घिरता देख बदमाशों ने ऑटो से उतरकर पुलिस पर फिर से गोलीबारी शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दो बदमाश गोली लगने से घायल हो गए जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।’’
अधिकारी ने दावा किया कि आरोपियों ने कई वारदात को अंजाम देने की बात कबूल की है और उनके पास से लैपटॉप, मोबाइल फोन, नकदी, घटना में प्रयुक्त ऑटो रिक्श तथा अवैध हथियार बरामद किए हैं।
यह भी पढ़ेः Sawan 2025: भोले की भक्ती में डूबा प्रदेश, हर हर महादेव से गूंजे शिवालय, देखें Photos