धर्म

Sawan 2025: भोले की भक्ती में डूबा प्रदेश, हर हर महादेव से गूंजे शिवालय, देखें Photos – Utkal Mail


लखनऊ। भगवान शिव के पवित्र श्रावण मास के दूसरे सोमवार को उत्तर प्रदेश में भक्ति का अद्भुत उत्साह देखने को मिला। वाराणसी, प्रयागराज, गाजियाबाद, मेरठ, बरेली, लखनऊ, गोरखपुर और कानपुर सहित पूरे राज्य में सुबह से ही शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। भक्त बेलपत्र, धतूरा, फूल, चंदन और दीपक के साथ भगवान शिव की पूजा-अर्चना में लीन रहे। कांवड़िए दूर-दराज से गंगा और अन्य पवित्र नदियों का जल लाकर अपने आराध्य का जलाभिषेक करते दिखे। मंदिरों में व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस के साथ-साथ ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों का उपयोग किया गया।

वाराणसी से मिली जानकारी के अनुसार, श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में तड़के तीन बजे से ही भक्तों की लंबी कतारें लगनी शुरू हो गई थीं। मंगला आरती के बाद दर्शन और जलाभिषेक का क्रम शुरू हुआ। ‘हर हर महादेव’ के जयकारों से मंदिर परिसर गूंज उठा। काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विश्वभूषण मिश्र ने बताया कि कांवड़ियों और भक्तों का फूलों की वर्षा के साथ स्वागत किया गया। श्रृंगार आरती में भक्तों को भगवान शिव और माता पार्वती के संयुक्त स्वरूप के दर्शन होंगे। भक्तों की सुविधा के लिए मंदिर परिसर में लाल कालीन बिछाया गया।

MUSKAN DIXIT (4)

पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने बताया कि गंगा के बढ़ते जलस्तर को ध्यान में रखते हुए जल पुलिस और एनडीआरएफ की टीमें तैनात हैं। नौकाओं का संचालन पूरी तरह बंद है। सुरक्षा व्यवस्था के लिए आठ ड्रोन और 600 सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जा रही है।

MUSKAN DIXIT (1)

गाजियाबाद के दुग्धेश्वर महादेव मंदिर में सुबह से ही भक्तों की कतारें लगी रहीं, वहीं लखनऊ के मनकामेश्वर और बुद्धेश्वर मंदिरों सहित तमाम शिवालय ‘हर हर महादेव’ के नाद से गूंजते रहे। कानपुर में आनंदेश्वर, सिद्धेश्वर, वनखंडेश्वर और नागेश्वर जैसे मंदिरों में भक्तों ने पूरे विधि-विधान से भगवान शिव की पूजा की।

यह भी पढ़ेः Saiyaara Box Office Collection Day 3: तीन दिनों में वसूल हुआ पूरा बजट, तीनों खान समेत कई सुपरस्टार्स की फिल्मों के तोड़े रिकॉर्ड 


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button